सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चलाया कोरोना के प्रति जागरूकता एवं सैनिटाइजेशन कार्यक्रम

कोरोना वायरस को लेकर लगातार पांचवें दिन मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के जागरूक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जागरूकता अभियान चलाकर आज जयरामपुर के वार्ड नंबर 10, वार्ड नंबर 5 और गोसाईं टोला वार्ड नंबर 6 में सैनिटाइजेशन कार्यक्रम को चलाया. 


साथ-साथ कोराना से बचने के लिए सरकार द्वारा और प्रशासन द्वारा बताए गए सुझाव पर अमल करने को लेकर लोगों को जागरूक किया और घर में ही रहने के लिए प्रेरित किया. 

आज के इस अभियान में मुख्य रूप से मनोज भगत जी, कन्हैया जयसवाल एवं श्रीमती ललिता आनंद, सूरज कुमार जयसवाल एवं नीतीश कुमार निराला, उपेंद्र आनंदजी, राजेश कुमार, संतोष संगम, विकास शाह, सूरज कुमार मुन्ना, गंगा मंडल, ज्योतिष कुमार साहा, मनोज शाह, रितेश शाह एवं दर्जनभर मुरलीगंज के लोग शामिल रहे, जिन्होंने जयरामपुर के दोनों ही वार्ड और गोसाईं टोला को पूर्णरूपेण सैनिटाइज करने का काम किया.
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चलाया कोरोना के प्रति जागरूकता एवं सैनिटाइजेशन कार्यक्रम सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चलाया कोरोना के प्रति जागरूकता एवं सैनिटाइजेशन कार्यक्रम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 30, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.