33वीं सुशांत स्मृति युवा प्रतियोगिता का बेहतरीन समापन

'प्रतिभा को प्रोत्साहित करना प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य होता है सुशांत स्मृति युवा प्रतिभा चयन प्रतियोगिता इस कसौटी पर गत 32 वर्षों के आयोजन में खड़ा उतरा है.'

उक्त बातें सुशांत स्मृति प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण करते हुए भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो डॉ फारुख अली ने उद्द्गार व्यक्त करते हुए कहा. रानीपट्टी मुहल्ला स्थित कोशी आईटीआई में अध्यक्षता करते हुए प्रो योगेंद्र नारायण यादव ने इस प्रतियोगिता को इस क्षेत्र की एक बड़ी उपलब्धि बताया। 

कार्यक्रम संयोजक रंगकर्मी ने बताया कि दो चरणों मे आयोजित प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विभिन्न सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों के छात्र छात्राओ ने अपनी भागीदारी दी. नेताजी सुभाषचंद्र बोस से संबंधित स्थल चित्रकारी में मुस्कान कुमारी प्रथम, रिया द्वितीय, दिलखुश कुमार तृतीय और सन्नी कुमार और आस्था प्रिया ने उत्साह वर्धक स्थान प्राप्त किया. निबंध लेखन में मुस्कान कुमारी प्रथम, खुशी कुमारी द्वितीय, आर्यन अवस्थी तृतीय और आस्था प्रिया एवं भावना भारती उत्साह वर्धक स्थान प्राप्त किया। 

भाषण प्रतियोगिता में गितांशी प्रिया प्रथम, लवली कुमारी द्वितीय और उत्कर्ष झा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सुगम संगीत में शिवाली प्रथम संदीप कुमार यादव द्वितीय और अभिषेक आनंद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अपरिहार्य कारणों से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम स्थगित रखा गया है। 56वीं सुशांत जयंती समारोह के अवसर पर महर्षि मेंही ध्यानयोग आश्रम में भव्य सुशांत स्मृति द्वार का उद्दघाटन हुआ. इस अवसर पर कामेश्वर बाबा प्रेमदास, सुभद्रा देवी एवं बड़ी संख्यां में सत्संग प्रेमी उपस्थित थे. 

आयोजन समिति के सचिव डॉ आलोक कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का मंच संचालन मुन्नी कुमारी ने की जबकि जयंती समारोह का संचालन डॉ विनय कुमार चौधरी ने किया। इस अवसर पर दशरथ प्रसाद सिंह, डॉ अमोल राय, डॉ सिद्धेश्वर काश्यप, डॉ सुधांशु शेखर, प्रो रीता कुमारी, प्रो कमल किशोर यादव, प्रो मणिभूषण वर्मा, डॉ ओमप्रकाश ओम, प्रो उग्रनारायण कुमार, सुशील कुमार, मुन्नी कुमारी, पुष्पा कुमारी,कुमारी मनीषा, सिंटू कुमार ,आनंद कुमार ,आशीष कुमार ,प्रदीप कुमार, संजीव कुमार, ललित , कमलकिशोर, रौशन कुमार, दिलखुश कुमार, हर्षवर्धन सिंह राठौड़, सारंग तनय, मनीष, रमेश प्रसाद यादव और अंकेश कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
(नि. सं.)
33वीं सुशांत स्मृति युवा प्रतियोगिता का बेहतरीन समापन 33वीं सुशांत स्मृति युवा प्रतियोगिता का बेहतरीन समापन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 08, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.