पहली बरसी पर स्कूली बच्चों ने दी पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि

पुलवामा हमले के पहली बरसी पर शुक्रवार को मधेपुरा जिले के पुरैनी स्थित एमजेएम इंटरनेशनल स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाकर व झांकी की प्रस्तुति कर गत वर्ष 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।


विद्यालय के डायरेक्टर इंजीनियर राजेश कुमार मेहता के नेतृत्व में शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक खुली गाड़ी पर सभी शहीदों के तैलीय चित्र को लगा कर प्रभात फेरी निकाली गयी । जो विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर सहनी चौक होते हुए मुख्य बाजार के रास्ते थाना के निकट से निकलकर प्रखंड कार्यालय होते हुए समाज कल्याण चौक के रास्ते पुनः विद्यालय परिसर तक आकर समाप्त हुआ।

इस दौरान प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, जिला परिषद प्रतिनिधि प्रोफेसर मनोज यादव, मुखिया पवन केडिया, रमन झा, गणेशपुर सरपंच पप्पू मिस्त्री सहित हजारों आम लोगों ने एमजेएम विद्यालय परिवार के द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी।एमजेएम स्कूल के चेयरपर्सन सह पुर्व प्रमुख जगरूप लाल मेहता ने कहा की वर्तमान परिवेश में हमारी गौरवशाली इतिहास को भूल रहे बच्चों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रमों का नियमित समय पर आयोजन होना अति आवश्यक है, ताकि इस माटी इस देश से आने वाली पीढ़ी का स्नेह जुड़ा रहे।

इस दौरान मौके पर मधु मेहता,बबीता कुमारी, संतोष कुमार झा, नवल किशोर झा, अरुण गर्ग, सौरभ दास, पारस झा, अमित कुमार, सौरभ मेहरा, अमिता कुमारी, ग्रेसी लेप्चा,सानू कुमारी इत्यादि मौजूद थे।
पहली बरसी पर स्कूली बच्चों ने दी पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि पहली बरसी पर स्कूली बच्चों ने दी पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 14, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.