मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थानाक्षेत्र के परमानपुर ओ पी क्षेत्र अंतगर्त भतरंधा परमानपुर पंचायत के औराही गांव में गाँव के ही दो लोगों ने छुरा मारकर घायल कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार गाँव के वार्ड नं 2 में बीती रात उसी गांव के वार्ड नं 3 के बसंत कुमार व कुंदन कुमार रात करीब 9 बजे कपालेश्वर पोद्दार के घर पहुँच कर टेम्पू भाड़ा करने के बहाने पहुँचे. लेकिन इन दोनों का निशाना कहीं और था. पीड़ित कपालेश्वर ने बताया कि दिन में घर बनाने हेतु समूह से दोनों पुतोहु के नाम से 50 -50 हजार रूपये लोन लिए हुए थे। दोनों अपराधी घर घुस कर पैसा ले लिया. इस का विरोध करने पर रंजय पोद्दार को बसंत कुमार ने छुरा मारकर भागने लगा. तबतक में हो हल्ला किया. जब तक दोनों मोटरसाइकिल के पास पहुँचते तबतक में ग्रामीण जुट गए तो उन्हें मोटरसाइकिल छोड़ कर भागना पड़ा ।
उधर ग्रमीणों ने आनन फानन में रंजय कुमार को पी एच सी घैलाढ़ में इलाज के लिए लाया जहाँ से बेहतर इलाज के लिए उन्हें मधेपुरा रेफर कर दिया गया। उधर घटना की जानकारी मिलते ही गस्ती कर रहे ए एस आई विजय प्रसाद घटना स्थल पर पहुँच कर घटना का जायजा लेते हुए मोटरसाइकिल ओर छुरा बरामद कर ओ पी लाया गया । वहीँ ओ पी प्रभारी अमरकांत महराजी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पीड़ितों द्वारा आवेदन अभी नही दिया गया है, आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी ।

मिली जानकारी के अनुसार गाँव के वार्ड नं 2 में बीती रात उसी गांव के वार्ड नं 3 के बसंत कुमार व कुंदन कुमार रात करीब 9 बजे कपालेश्वर पोद्दार के घर पहुँच कर टेम्पू भाड़ा करने के बहाने पहुँचे. लेकिन इन दोनों का निशाना कहीं और था. पीड़ित कपालेश्वर ने बताया कि दिन में घर बनाने हेतु समूह से दोनों पुतोहु के नाम से 50 -50 हजार रूपये लोन लिए हुए थे। दोनों अपराधी घर घुस कर पैसा ले लिया. इस का विरोध करने पर रंजय पोद्दार को बसंत कुमार ने छुरा मारकर भागने लगा. तबतक में हो हल्ला किया. जब तक दोनों मोटरसाइकिल के पास पहुँचते तबतक में ग्रामीण जुट गए तो उन्हें मोटरसाइकिल छोड़ कर भागना पड़ा ।
उधर ग्रमीणों ने आनन फानन में रंजय कुमार को पी एच सी घैलाढ़ में इलाज के लिए लाया जहाँ से बेहतर इलाज के लिए उन्हें मधेपुरा रेफर कर दिया गया। उधर घटना की जानकारी मिलते ही गस्ती कर रहे ए एस आई विजय प्रसाद घटना स्थल पर पहुँच कर घटना का जायजा लेते हुए मोटरसाइकिल ओर छुरा बरामद कर ओ पी लाया गया । वहीँ ओ पी प्रभारी अमरकांत महराजी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पीड़ितों द्वारा आवेदन अभी नही दिया गया है, आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी ।

टेम्पू भाड़ा करने के बहाने गए और छुरा मारकर 1 लाख रुपये छीने
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 05, 2020
Rating:

No comments: