डर्टी प्रोटेस्ट: मधेपुरा मुख्य सड़क पर स्वीपरों ने कचरा फैलाया

मधेपुरा नगर परिषद् के स्वीपरों ने आज दिन में मधेपुरा के मुख्य सड़क पर काफी दूर तक गंदगी फैला दिया. इसके बाद सड़क से लोगों का गुजरना दूभर हो गया और नाक-मुंह बंद कर लोगों को किसी तरह जाने का रास्ता निकलना पड़ा. 

दरअसल ये सरकार और प्रशासन का विरोध इसी तरह कर रहे थे.

नगर परिषद् के वार्ड नं. 18 की पार्षद ज्योति कुमारी ने बताया कि पूरे बिहार में सरकार के नए फैसले के अनुसार एक अप्रैल से इनलोगों का काम का निर्धारण और भुगतान अब आउटसोर्सिंग के माध्यम से किये जाने का फैसला लिया गया है. एक तरफ जहाँ ये स्थायीकरण की मांग कर रहे थे वहीँ सरकार के इस फैसले का इन्होने विरोध किया है और स्वीपर संघ ने पहले से ही आन्दोलन शुरू कर दिया है.

जो भी, विरोध का और भी तरीका हो सकता है, पर शहर की सडकों पर कचरा फैलाकर शहर की सूरत बिगाड़ देने का तरीका लोगों को कहीं से पसंद नहीं आया. अब देखना है इसपर प्रशासन क्या रूख अपनाती है.

डर्टी प्रोटेस्ट: मधेपुरा मुख्य सड़क पर स्वीपरों ने कचरा फैलाया डर्टी प्रोटेस्ट: मधेपुरा मुख्य सड़क पर स्वीपरों ने कचरा फैलाया Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 05, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.