अद्भुत छटा बिखरी जब मधेपुरा में निकाली गई खाटू श्याम की भव्य शोभा यात्रा

मधेपुरा खाटू श्याम महोत्सव का आगाज बुधवार को शहर के कॉलेज चौक स्थित सागर सेवा सदन से एक भव्य  शोभा यात्रा का आयोजन किया गया,  शोभा यात्रा मे भारी संख्या में महिला पुरूष और बच्चे शामिल थे ।

कार्यक्रम का आयोजन शोभा यात्रा कॉलेज चौक से शुरू हुआ और जीवन सदन परिसर मे समाप्त हुआ । दो किलोमीटर की लम्बी शोभा यात्रा के दौरान एक ओर रथ पर सवार राघा कृष्ण के परिधान मे सुशोभित कलाकारकी छटा देखने लिए शहर के महिला पुरूष की लम्बी कतार सड़क पर लग गयी. वहीँ दूसरी ओर शोभा यात्रा  के साथ चल रहे दर्जनों कलाकार सड़कों पर नृत्य कर रहे थे और उसके साथ सैंकड़ों महिला पुरूष श्रद्धालु भक्ति गीत के धुन पर थिरकते रहे।

 शोभा यात्रा में शहर के अलावे जिले के सिंहेश्वर, मुरलीगंज, बिहारीगंज सहित सुपौल जिले के श्रद्धालु शामिल थे । पुलिस ने शोभा यात्रा को लेकर सुरक्षा पुख्ता इंतजाम किया था ।

 शोभा यात्रा में आनन्द प्राणसुखका, दिलीप खंडेलवाल, पप्पू सुलतानिया, सुनील अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, पलटू सर्राफ, सोमेश सर्राफ, पशुपति सुलतानिया, अमित कुमार, मनोज अग्रवाल, राजू अग्रवाल,श्रवण प्राणसुखका, पिंटू अग्रवाल, सरिता अग्रवाल,  मनीषा अग्रवाल, प्रो  मधेपुरी   रविन्द्र यादव मंजू खंडेलवाल, अशोक अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, अमुल प्राणसुखका,सहित सैकड़ो श्रद्धालु हाथों में ध्वज लिये शामिल थे ।

अद्भुत छटा बिखरी जब मधेपुरा में निकाली गई खाटू श्याम की भव्य शोभा यात्रा अद्भुत छटा बिखरी जब मधेपुरा में निकाली गई खाटू श्याम की भव्य शोभा यात्रा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 05, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.