अज्ञात वाहन की ठोकर से स्कूली छात्रा की मौत, एक घायल: लोगों ने किया बड़ा हंगामा, पहुंचे एसपी

मधेपुरा के गम्हरिया थाना क्षेत्र के सूरज गंज निवासी राजकिशोर गुप्ता की पुत्री अपने चचेरी बहन के साथ स्कूल जा रही थी. इसी दौरान गम्हरिया पब्लिक स्कूल के सामने तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मारा और फरार हो गया.


मिली जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय मुस्कान कुमारी अपनी बहन रुचि के साथ स्कूल के लिए घर से 9:30 बजे निकली थी और रास्ते में अज्ञात वाहन की ठोकर से बुरी तरह घायल हो गई. जिसे ग्रामीणों और परिजनों की मदद से गम्हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने मुस्कान को मृत घोषित कर दिया. वहीं रुचिका का इलाज चालू है. मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों व ग्रामीणों में मातम छा गया. मौत की सूचना आसपास के गांव में भी आग की तरह फैल गई. 

वहीं ग्रामीणों के मदद से स्टेट हाईवे को जाम कर दिया गया और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. स्कूली बच्चे भी जाम में प्रदर्शन करते नजर आए. वहीं ग्रामीणों को काफी समझाया बुझाया जा रहा था मगर जिला से जिला पदाधिकारी या फिर एसपी के आने की मांग को लेकर अपनी मांग पर अड़े रहे. सूचना मिलते ही एसपी संजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया बुझाया और उचित मुआवजा देने की बात कही जिस बात पर लोगों ने जाम हटाया.

मृतक की मां गुड़िया देवी व पिता राज किशोर गुप्ता का रो-रोकर हुआ बुरा हाल. परिजनों ने उसे किसी तरह इंजेक्शन देकर सुलाया. मां की आंख खुलने पर वह बस इतना ही कहती थी कि कोई मेरी बेटी को बुला दो और इतना कह कर चित्कार कर रो पड़ती थी. उसके आंसू देखकर आसपास के लोग भी भावुक हो गए. गुड़िया देवी को बस एक ही पुत्री मुस्कान थी व 3 पुत्र है. 

वहीं एस.पी. ने थानाध्यक्ष को ऐसे ड्राइविंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही और तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही.
अज्ञात वाहन की ठोकर से स्कूली छात्रा की मौत, एक घायल: लोगों ने किया बड़ा हंगामा, पहुंचे एसपी अज्ञात वाहन की ठोकर से स्कूली छात्रा की मौत, एक घायल: लोगों ने किया बड़ा हंगामा, पहुंचे एसपी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 24, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.