मधेपुरा के सिंहेश्वर में शराब तस्कर के बढ़ते मनोबल की बानगी 26 जनवरी को रात्रि में देखने को तब मिला जब थाना से महज कुछ ही दूरी पर मारूति 800 से शराब ले जाया जा रहा था.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार को घेरा. कार से पांच कार्टन अवैध विदेशी शराब को बरामद किया. जबकि शराब तस्कर भागने में सफल रहा. इस बावत थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि देर रात गुप्त सूचना मिली कि थाना से पूरब नहर के पास उजले रंग के एक कार मारुति 800 बीआर-43 5120 से शराब की एक खेप जा रही है. सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंची. पुलिस गाड़ी को आता देख शराब तस्करों ने गाड़ी को वहीं छोड़ कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गये.
वहीं पुलिस बल के सहयोग से जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के अंदर से पांच कार्टन में 150 बोतल शराब बरामद हुआ. जिसमें इमपेरियल ब्लु की 180 एमएल की 96 बोतल जबकि कमान्डर एन चीफ 750 एमएल की 24 बोतल तथा 180 एमएल की 30 बोतल शराब थी. स्थल से मारूती 800 व शराब को जब्त कर थाना लाया गया. मामले में मोनु सिंह व 5 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही सभी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार को घेरा. कार से पांच कार्टन अवैध विदेशी शराब को बरामद किया. जबकि शराब तस्कर भागने में सफल रहा. इस बावत थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि देर रात गुप्त सूचना मिली कि थाना से पूरब नहर के पास उजले रंग के एक कार मारुति 800 बीआर-43 5120 से शराब की एक खेप जा रही है. सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंची. पुलिस गाड़ी को आता देख शराब तस्करों ने गाड़ी को वहीं छोड़ कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गये.
वहीं पुलिस बल के सहयोग से जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के अंदर से पांच कार्टन में 150 बोतल शराब बरामद हुआ. जिसमें इमपेरियल ब्लु की 180 एमएल की 96 बोतल जबकि कमान्डर एन चीफ 750 एमएल की 24 बोतल तथा 180 एमएल की 30 बोतल शराब थी. स्थल से मारूती 800 व शराब को जब्त कर थाना लाया गया. मामले में मोनु सिंह व 5 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही सभी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
मधेपुरा में 150 बोतल विदेशी शराब के साथ मारूती कार जब्त, 6 पर प्राथमिकी दर्ज
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 27, 2020
Rating:
No comments: