मधेपुरा में पटवन को लेकर मारपीट: चार नामजद

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड अंतर्गत परमानपुर ओपी क्षेत्र के भतरंधा परमानपुर पंचायत के घोपा गांव वार्ड नंबर 11 में गेहूं  फसल की पटवन को लेकर जमकर मारपीट हुई.


मारपीट के दौरान पवन कुमार जख्मी हो गए हैं. जख्मी लोगों का इलाज स्थानीय पीएससी में कराया गया. पीड़ित पवन कुमार ने बताया कि मैं किराना दुकान का सामान लाने घर से घैलाढ़ जा रहा था. उसी वक्त बैजनाथ यादव मेरे गेहूं होकर डिलीवरी पाइप बिछा रहे थे तो मैंने उसे कहा कि गेहूं बर्बाद हो रहा है बगल होकर पाइप बिछाइये तो उसी बात पर सभी लोगों ने कुदाल एवं अन्य हथियार से मेरे सर पर जान मारने की नियत से प्रहार किया. 

तत्पश्चात उक्त युवक बेहोश होकर गिर गया, जिसे ग्रामीणों के मदद से बेहोशी हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वही उन्होंने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर पहले से भी कुछ मतभेद था. ओ.पी. अध्यक्ष रामाशंकर ने बताया कि मारपीट की जानकारी मिली है, पीड़ित को इलाज के लिए पीएससी भेजा गया है. पीड़ितों द्वारा आवेदन में चार लोगों को नामजद बनाया गया है. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

मधेपुरा में पटवन को लेकर मारपीट: चार नामजद मधेपुरा में पटवन को लेकर मारपीट: चार नामजद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 27, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.