एसटीईटी परीक्षा में धांधली का आरोप लगते हुए किया हंगामा

बिहार बोर्ड के द्वारा आयोजित बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) मधेपुरा जिले में भी दो पालियों में आज मंगलवार को संपन्न हो गई. हालांकि परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए कई सेंटर पर हंगामे की स्थिति बनी रही.


मधेपुरा में केशव कन्या +2 विद्यालय में आयोजित एसटीईटी परीक्षा में धांधली का आरोप लगते हुए महिला परीक्षार्थियों ने जमकर कर हंगामा किया और सहरसा-पूर्णिया मुख्य सड़क को जाम कर घंटों यातायात बाधित कर दिया. इस मौके पर पहुंचे एसडीएम और डीएसपी मुख्यालय के समझाने बुझाने पर किसी तरह मामला शांत हुआ और सड़क जाम हटाया गया. 

परीक्षा सेंटर पर परीक्षार्थियों ने वीक्षकों पर कुछ चहेते परीक्षार्थियों की मदद करने का आरोप भी लगाया. उधर कई अन्य सेंटर पर भी परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने से कुछ समय पहले बाहर होने के भी आरोप लगाये.
एसटीईटी परीक्षा में धांधली का आरोप लगते हुए किया हंगामा एसटीईटी परीक्षा में धांधली का आरोप लगते हुए किया हंगामा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 28, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.