मधेपुरा में राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन

मधेपुरा के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के भतरन्धा परमानपुर पंचायत के कामेश्वर मध्य विद्यालय परमानपुर के परिसर में मंगलवार से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया गया. 

उद्घाटन भाजपा विधायक प्रतिनिधि डॉ विजय कुमार विमल, संयुक्त सचिव भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ श्री गौरी शंकर, प्रखंड जन वितरण प्रणाली पदाधिकारी विजेंद्र कुमार सिंह, जिप सदस्य पति डॉ बीके आर्यन, पंचायत के मुखिया पति अशोक यादव, सरपंच सुरेश यादव, राजद नेता प्रो. अमरेंद्र यादव आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया. साथ ही सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं खिलाड़ियों से हाथ मिला कर शुभकामनाएं दी. 

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला बैडमिंटन संघ के सचिव श्री गौरीशंकर ने बताया कि इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में बिहार के सभी जिलों की टीमें भाग ले रही है जिसमें दरभंगा भागलपुर, सिवान, बेगूसराय, सारण, नवगछिया, पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, खगड़िया, समस्तीपुर, वैशाली, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा आदि जिलों की टीम शामिल है. इन में पुरुष एवं महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस आयोजन को लेकर स्थानीय खिलाड़ियों में काफी हर्ष का माहौल है. 

इस दौरान डॉ विजय कुमार विमल ने इसे बेहतर पहल बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है. उन्होंने आगे भी इस तरह के आयोजन के प्रयास की बात कही. वहीं डॉ वी.के. आर्यन ने बताया कि प्रखंड में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होने से गांव के बच्चों का मनोबल बढ़ेगा. 

वहीं मौके पर आयोजन के अध्यक्ष ललन यादव, आयोजन सचिव राज नंदन यादव, कोषाध्यक्ष सुमन कुमार, आयोजन संयोजक दीपक रंजन, प्रकाश एवं सभी ग्रामीण उपस्थित थे.
मधेपुरा में राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन मधेपुरा में राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 28, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.