ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट का क्रेज: सद्भावना क्रिकेट कप 2020 का शुभारम्भ

मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड के नरदह पंचायत अन्तर्गत नयाटोला गांव स्थित श्री वासुदेव प्लस टू उच्च विद्यालय नयाटोला के खेल मैदान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सद्भावना क्रिकेट कप का शुभारंभ रविवार को नरदह पंचायत की मुखिया नीलम देवी ने फीता काटकर किया।


टूर्नामेंट का पहला मुकाबला औलियाबाद एवं बड़हरा कोठी के बीच खेला गया जिसमें औलियाबाद की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी धीरज के शतकीय पारी 44 गेंद मे 107 रन, अंकुश के विस्फोटक बल्लेबाजी 25 गेंद में 66 रन एवं शेखर आनंद के द्वारा महज 35 गेंद में 66 रन की पारी की बदौलत निर्धारित 20 आवर में महज 6 विकेट खोकर 262 रन का विशाल लक्ष्य बड़हरा कोठी को दी । 

जवाब में 263 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़हरा कोठी की टीम महज 17 ओवर 3 गेंद में सभी विकेट खोकर 138 रन ही बना पायी और 124 रन से हार गयी। मैच में शतकीय और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले धीरज को भैन आफ द मैच घोषित किया गया। 

मैच में निर्णायक की भूमिका पियुष एवं राजकुमार जबकी उद्घोषक डा चन्द्रशेखर साह, राजु स्टार एवं मुकेश जबकी मुख्य स्कोरर के रूप मे मनोज थे। 

मौके पर सरपंच प्रतिनिधि अनिल मेहता, मनीष यादव, आशुतोष मुखर्जी, राजेन्द्र मेहता, प्रभाष चौधरी, ललन चौधरी, नित्यानंद चौधरी,संजय यादव, नागेश्वर मंडल, दुलारचंद ॠषिदेव, चमेली देवी सहित आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरव कुमार, कोषाध्यक्ष राजकुमार, संयोजक डॉक्टर चंद्रशेखर, संजय कुमार, पियूष कुमार, नीरज कुमार, प्रशांत कुमार, सौरव कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.
ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट का क्रेज: सद्भावना क्रिकेट कप 2020 का शुभारम्भ ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट का क्रेज: सद्भावना क्रिकेट कप 2020 का शुभारम्भ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 05, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.