चौसा के गांधी पुस्तकालय में मनाई गई गांधी जी की पुण्यतिथि

मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड अंतर्गत गांधी पुस्तकालय में आज गांधीजी की 72 वीं पुण्यतिथि मनाई गई जिसमें उनके चल चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गई । 


इस अवसर पर  गांधी पुस्तकालय के सचिव  विनोद आजाद ने बताया कि  30 जनवरी  1948 ईस्वी को संध्या  में  गोडसे ने  गांधीजी के सीने में तीन गोली मारकर उनकी निर्णय हत्या कर दी थी जिससे देश में शोक की लहर  गूंज उठी थी । मौके पर उनके भजन 'रघुपति राघव राजा राम' सभी ने गया। साथ ही साथ गांधी जी के जीवनी से संबंधित फिल्म भी लोगों के बीच दिखाई गई जिसमें बताया गया गोडसे ने क्यों गांधी जी की हत्या की. 

इस मौके पर गांधी पुस्तकालय के अध्यक्ष श्रवण कुमार पासवान सचिव विनोद कुमार आजाद, सदस्य राज कुमार, प्रिन्स, श्रीकांत मेहता, मोहम्मद शहीद, पूर्व सचिव चंदेश्वरी प्रसाद साह, अवधेश भगत, जयप्रकाश मेहता, अमित कुमार डॉन आदि मौजूद थे.
चौसा के गांधी पुस्तकालय में मनाई गई गांधी जी की पुण्यतिथि चौसा के गांधी पुस्तकालय में मनाई गई गांधी जी की पुण्यतिथि Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 31, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.