
के पी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव कुमार मल्लिक ने जानकारी देते हुए बताया कि के पी महाविद्यालय में कुल 6 महाविद्यालय के परीक्षार्थियों की परीक्षा संपन्न करवाई जा रही है. एम एल टी कॉलेज सहरसा, रमेश झा महिला कॉलेज सहरसा, आर एम कॉलेज सहरसा, सर्व नारायण सिंह कॉलेज सहरसा, टीपी कॉलेज मधेपुरा, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा, बीएसएस कॉलेज सुपौल के परीक्षार्थी के क्रमशः दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में आज संपन्न हो गई.
वहीँ महाविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डाॅ रविंद्र कुमार देते हुए बताया कि आज के प्रथम पाली की परीक्षा, जो द्वितीय सेमेस्टर के डेटाबेस मैनेजमेंट एंड सिस्टम की थी, में कुल 244 परीक्षार्थियों में 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे, जबकि 240 परीक्षार्थियों सम्मिलित हुए। महाविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ रविंद्र कुमार एवं वरीय शिक्षक प्रो महेंद्र मंडल ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में वीक्षण कार्य डॉ प्रतीक कुमार, डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ ए के मिश्रा, डॉ शालू पंसारी, डॉ चंद्रशेखर आजाद, डॉ शिवा शर्मा, डॉ संजय कुमार, डॉ ए के मिश्रा, एस के झा तथा अमित कुमार रंजन मौजूद थे।
केपी महाविद्यालय में शांतिपूर्ण माहौल में बीसीए की परीक्षा संपन्न
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 17, 2020
Rating:

No comments: