वैशाली, बेगूसराय, दरभंगा, नवगछिया, मधेपुरा राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में

मधेपुरा के घैलाढ़ में बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में मधेपुरा जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा कामेश्वर मध्य विद्यालय परमानपुर, मधेपुरा में खेली जा रही 26वीं बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरूष वर्ग में पूल ए से पुलिस अकादमी पटना, वैशाली, पूल बी से बेगूसराय, दरभंगा, पूल सी से सिवान, सुपौल, पूल डी से नवगछिया व मेजबान मधेपुरा की टीमें क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का किया. 


जबकि महिला वर्ग में गत वर्ष की विजेता वैशाली एवं उपविजेता पुलिस अकादमी पटना की टीम सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया. इससे पूर्व चैंपियनशिप के दूसरे दिन के खेल की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी घैलाढ़ राघवेंद्र कुमार सिंह, परमानपुर ओपी ए.एस.आई. विजय प्रसाद, मेरीन इंजीनियर नवीन कुमार, कनीय अभियंता कुंदन कुमार, भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव-सह-बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.

इस अवसर पर विभिन्न अंतरराष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय टीम की ओर से प्रतिनिधित्व करने वाले बिहार के खिलाड़ियों को आयोजन समिति की ओर से सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में रवि रंजन, प्रभात राणा, शशिकांत कुमार, सुधांशु कुमार, सोनाली घोष (पटना), प्रिया सिंह (वैशाली), संगीता कुमारी, तुलसी कुमारी (पूर्वी चम्पारण), आकाश कुमार, राहुल कुमार (बेगूसराय), राहुल कुमार, अंकित कुमार शर्मा (नवगछिया), सुमित कुमार, लाल बिहारी सिंह (सिवान),सोनू कुमार, काजल कुमारी (दरभंगा) शामिल है.

प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए पुरूष व महिला वर्गों के महत्वपूर्ण मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे : -
पुरूष वर्ग- पुलिस अकादमी ने सहरसा को 35-26,35-24, बेगूसराय ने दरभंगा को 35-23,35-27, सिवान ने सुपौल को 35-22,35-19, नवगछिया ने भागलपुर को 35-26,35-27, भागलपुर ने पटना को 35-18,35-22, वैशाली ने सहरसा को 35-18,35-10 से हराया.

महिला वर्ग- दरभंगा ने मधेपुरा को 35-21,35-23, वैशाली ने पूर्वी चम्पारण को 35-22,35-18, पुलिस एकेडमी ने सारण को 35-30, 29-35, 35-30, वैशाली ने मधेपुरा को 35-17, 35-13, पूर्वी चम्पारण ने दरभंगा को 35-27, 22-35, 35-32, सारण ने भागलपुर को 35-21,35-30, भागलपुर ने बेगूसराय को 35-32,35-26, वैशाली ने पटना को 35-19,35-19 से हराया.
वैशाली, बेगूसराय, दरभंगा, नवगछिया, मधेपुरा राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में वैशाली, बेगूसराय, दरभंगा, नवगछिया, मधेपुरा राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 29, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.