घैलाढ़ प्रखंड में उप स्वास्थ्य केंद्र का हुआ उद्घाटन

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के घैलाढ़ पंचायत के वासुदेवा रामनगर गांव वार्ड नंबर 13 में प्रखंड प्रमुख सुमन देवी, जिप सदस्या नूतन कुमारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ ललन कुमार, लोजद युवा अध्यक्ष राज नंदन यादव, जाप युवा अध्यक्ष डॉ बी के आर्यन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उप स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया। 


इस सुदूर देहाती क्षेत्र स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल होने से लोगों में खुशी है इस कार्यक्रम में डॉ बीके आर्यन ने सर्वप्रथम समाजसेवी स्वर्गीय  रमण यादव के सपने को साकार करने की बात कहते हुए उसके परिवार को बधाई दी। साथ ही जनता को आश्वासन दिया कि आप लोगों का सहयोग रहा तो इस उप स्वास्थ्य केंद्र में सब सरकारी सुविधा मुहैया कराने का प्रयास रहेंगे। वहीं लोजद के युवा अध्यक्ष राजनंदन यादव ने  प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का ध्यान इस उप स्वास्थ्य केंद्र पर सप्ताह में कम से कम दो दिन अच्छे डॉक्टर की सुविधा देने की बात कही क्योंकि इस सुदूर देहात में स्वास्थ्य सुविधाएं लेने के लिए मरीजों को दर-दर भटकने से मुक्ति मिले । साथ ही साथ उन्होंने इस उप स्वास्थ्य केंद्र में अन्न सारी सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही मौके पर मौजूद पीएचसी प्रभारी डॉ ललन कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा लेने के लिए आम जनों को जागरूक होना पड़ेगा.

मौके पर डॉ अजहर इकवाल, डॉ अकरम, डॉ संजय कुमार मिश्र, डॉ अरुण कुमार महतो, स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार धनंजय, ए एन एम ममता कुमारी, सरिता कुमारी, डाटा ऑपरेटर विनोद कुमार ,आशा  गीता देवी समेत ग्रामीण मौजूद थे।
घैलाढ़ प्रखंड में उप स्वास्थ्य केंद्र का हुआ उद्घाटन घैलाढ़ प्रखंड में उप स्वास्थ्य केंद्र का हुआ उद्घाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 02, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.