कोसी की बेटी की अद्भुत सफलता: श्वेता शारदा ने 30वीं बिहार न्यायिक सेवा की परीक्षा में 33वें रैंक के साथ मारी बाजी

सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड के करजाईन बाजार निवासी श्वेता शारदा (32वर्ष) ने 30वीं बिहार न्यायिक सेवा की परीक्षा में सफलता अर्जित कर समूचे कोसी का नाम रोशन किया है. 


करजाईन बाजार के व्यवसायी परिवार से ताल्लुक रखने वाले मुरलीधर शारदा एवं गृहणी सुशीला देवी शारदा की पुत्री श्वेता शारदा ने 30वीं बिहार न्यायिक सेवा की परीक्षा में 33 वां रैंक हासिल किया है. फिलहाल उनकी नियुक्ति सिविल जज के तौर पर होगी. 

श्वेता शारदा ने प्रारंभिक शिक्षा करजाईन मध्य विद्यालय एवं हाई स्कूल करजाईन बाजार से की. इग्नू से स्नातक की डिग्री लेने के बाद वे बीएचयू से एलएलबी एवं कुरुक्षेत्र से एलएलएम की डिग्री ली. इससे पूर्व एक प्रयास में वो असफल हो चुकी थी. वर्ष 2017 में उन्हें इंटरव्यू में दो अंक से पिछड़ने के चलते असफलता हाथ लगी थी. लेकिन इस बार 30वीं बिहार न्यायिक सेवा का परीक्षा परिणाम में सफल होने के बाद श्वेता, उनके परिजन एवं बाजारवासी खुश हैं. 

श्वेता शारदा की सफलता पर लोगों ने बधाई दी है. क्षेत्र के बुद्धिजीवियों सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने उनकी कामयाबी पर खुशी जाहिर की है. स्थानीय मुखिया पूनम पासवान, पूर्व मुखिया गोपाल कृष्ण शारदा, समाजसेवी नारायण प्रसाद शारदा, डॉ रमेश प्रसाद यादव, शशि प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष विंदेश्वर मरीक, पंसस प्रतिभा कुमारी, इंद्रमोहन मिश्र, ललन गुरुमैता, उपेंद्र सहनोगिया, व्यापार मंडल के सचिव महेशानंद देव, प्रदीप कुमार मेहता सहित बाजारवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए ख़ुशी जताई है. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गिरीशचंद्र ठाकुर, महेश देव, दीपक दूबे, विनीत सिंह, जयंत मिश्रा आदि ने भी श्वेता शारदा की सफलता पर हर्ष का इजहार करते हुए उन्हें बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है. 
(सुपौल ब्यूरो)
कोसी की बेटी की अद्भुत सफलता: श्वेता शारदा ने 30वीं बिहार न्यायिक सेवा की परीक्षा में 33वें रैंक के साथ मारी बाजी कोसी की बेटी की अद्भुत सफलता: श्वेता शारदा ने 30वीं बिहार न्यायिक सेवा की परीक्षा में 33वें रैंक के साथ मारी बाजी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 01, 2019 Rating: 5

1 comment:

Powered by Blogger.