किसान के बेटे की बड़ी सफलता: 30वीं बिहार न्यायिक प्रतियोगिता परीक्षा में प्रभात कुमार रंजन को 127वां रैंक

बिहार लोक सेवा आयोग के अंतर्गत 30वीं बिहार न्यायिक प्रतियोगिता परीक्षा में असैनिक न्यायाधीश (कनीय कोटि) के पद पर आयोजित परीक्षा में सुपौल जिले एवं प्रखंड क्षेत्र के बाजितपुर गांव के अशोक कुमार सिंह के बड़े पुत्र प्रभात कुमार रंजन का चयन किया गया है.

शुक्रवार की रात्रि ज्योंहि परीक्षा का फाइनल रिजल्ट प्रकाशित किया गया. प्रभात रंजन के माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ग्रामीण एक-दूसरे के बीच खुशियां बांटने लगे. प्रभात अपने कृषक पिता के दो पुत्रों में बड़े हैं. उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा बाजितपुर से पूरा कर 10वीं की पढ़ाई राम मोहन राय सेमिनरी पटना एवं 12वीं की पढ़ाई कॉलेजिएट स्कूल पटना से पूरी की. जिसके बाद बीए एवं एलएलबी की पढ़ाई बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय वाराणसी में पूरा किया. वर्तमान में वह एलएलएम की पढ़ाई दक्षिण बिहार सेन्ट्रल लॉ विश्वविद्यालय गया से कर रहे हैं. 

प्रभात ने 30वीं बिहार न्यायिक प्रतियोगिता परीक्षा में सामान्य कोटि में 127वां रैंक हासिल किया है. न्यायिक सेवा में चयन के लिये एवं शैक्षणिक योगदान में चाचा दिलीप कुमार सिंह, पिता अशोक कुमार सिंह, माता संगीता सिंह का अहम योगदान रहा. न्यायिक सेवा के पद पर चयन को लेकर माता-पिता समेत चाचा किशोर सिंह, श्याम सिंह, भाई विकास रंजन, सूरज सिंह मोमर, अभिषेक सिंह, प्रसून रंजन सिंह समेत परिवार के अन्य सदस्य व ग्रामीण शंभु नारायण सिंह व ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया है. 
(सुपौल ब्यूरो)
किसान के बेटे की बड़ी सफलता: 30वीं बिहार न्यायिक प्रतियोगिता परीक्षा में प्रभात कुमार रंजन को 127वां रैंक किसान के बेटे की बड़ी सफलता: 30वीं बिहार न्यायिक प्रतियोगिता परीक्षा में प्रभात कुमार रंजन को 127वां रैंक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 01, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.