ट्रेन से ठोकर लगने पर अज्ञात महिला की हुई मौत


मधेपुरा के मुरलीगंज में दिन के 12:40 पर सहरसा से पूर्णिया की ओर जा रही जानकी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 15284 मुरलीगंज रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर पहले मधेपुरा की ओर पिलर संख्या 58 /5 के पास एक महिला टकरा गई और रेलवे पटरी से दूर जाकर गिरी और माथे में चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई. 


स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना तत्काल जी.आर.पी. बनमनखी को दी गई है. मृतक महिला की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.

गौरतलब हो कि रेलवे मानव समपार गेट नंबर 70 से कुछ दूर पूरब में घटना घटी थी. वहां गेट नंबर 70 पर ड्यूटी कर रहे शरद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला बीच ट्रैक पर चल रही थी. जानकी एक्सप्रेस के रेलवे ड्राइवर ने महिला को रेलवे ट्रैक पर देखकर बहुत पहले से ही हॉर्न बजाकर रेलवे ट्रैक से हटाने के लिए प्रयास किया जा रहा था मगर तेज रफ्तार में आ रही जानकी एक्सप्रेस के सामने से महिला ने हटने का नाम न लिया. तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन महिला को उड़ाते हुए चली गई. महिला का सर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था, जिसे पहचानना काफी मुश्किल हो गया. 

मौके पर रेल थाना जी.आर.पी. से पहुंचे शाम 5:30 बजे रामबचन सिंह ने बताया कि अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. अज्ञात महिला की जब तक पहचान नहीं हो पाती है कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.
ट्रेन से ठोकर लगने पर अज्ञात महिला की हुई मौत ट्रेन से ठोकर लगने पर अज्ञात महिला की हुई मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 09, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.