मधेपुरा के मिठाई बाजार स्थित राम जानकी मंदिर परिसर से गुरूवार को दिन-दहाड़े अज्ञात चोर ने एक स्कूटी चुरा लिया. पीड़ित ने सदर थाना में आवेदन देकर स्कूटी की बरामदगी और चोर को गिरफ्तार करने का गुहार लगाया है.
घटना को लेकर पीड़ित टेक्ठी निवासी सुमित कुमार ने सदर थाना में आवेदन देकर कहा कि नित्य दिन गांव से अपनी स्कूटी बी.आर. 43 जे. 8823 से मठाई में खाद दूकान खोलने सुबह आते हैं और स्कूटी भान टेक्ठी रोड पार स्थित राम जानकी मंदिर में स्कूटी लगा देते थे और शाम 5 बजे फिर स्कूटी लेकर घर चले जाते थे. घटना के दिन भी ऐसा ही किया. सुबह स्कूटी लगाकर दूकान चले गये और जाने के क्रम जब मंदिर पहुंचे तो स्कूटी गायब थी.आसपास काफी खोजबीन किया लेकिन नहीं मिला तो आशंका है कि अज्ञात चोर गाड़ी को चुरा ले गये.
वहीं पुलिस ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच की जा रही है.

घटना को लेकर पीड़ित टेक्ठी निवासी सुमित कुमार ने सदर थाना में आवेदन देकर कहा कि नित्य दिन गांव से अपनी स्कूटी बी.आर. 43 जे. 8823 से मठाई में खाद दूकान खोलने सुबह आते हैं और स्कूटी भान टेक्ठी रोड पार स्थित राम जानकी मंदिर में स्कूटी लगा देते थे और शाम 5 बजे फिर स्कूटी लेकर घर चले जाते थे. घटना के दिन भी ऐसा ही किया. सुबह स्कूटी लगाकर दूकान चले गये और जाने के क्रम जब मंदिर पहुंचे तो स्कूटी गायब थी.आसपास काफी खोजबीन किया लेकिन नहीं मिला तो आशंका है कि अज्ञात चोर गाड़ी को चुरा ले गये.
वहीं पुलिस ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच की जा रही है.

अज्ञात चोर स्कूटी उड़ा ले गये
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 22, 2019
Rating:

No comments: