कोशी के वरीय पत्रकार गंगेश झा के आकस्मिक निधन से शोकाकुल मधेपुरा के पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया।
गुरुवार को टाउन हॉल में पत्रकार संगठन आईरा के द्वारा शोक सभा रखा गया ।
शोक सभा मे दिवंगत पत्रकार के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। शोक सभा की अध्यक्षता कर रहे आईरा के जिला अध्यक्ष मुरारी कुमार सिंह ने कहा कि पचपन वर्षीय स्वर्गीय झा सहरसा जिले के सौर बाजार के भवटिया के रहने वाले थे. कोशी की धरती पर वर्षों से अपनी प्रखर और बेबाक लेखनी के लिए मशहूर पत्रकार स्वर्गीय झा का निधन पत्रकार समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. स्वर्गीय झा अपने पीछे माँ, पत्नी और बच्चों समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं.
मौके पर आईरा के बंटी सिंह, संजय कुमार, डॉ सुलेन्द्र कुमार ,राकेश रंजन, सुनित साना, रमन कुमार, मेराज आलम आदि ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
(नि. सं.)
गुरुवार को टाउन हॉल में पत्रकार संगठन आईरा के द्वारा शोक सभा रखा गया ।
शोक सभा मे दिवंगत पत्रकार के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। शोक सभा की अध्यक्षता कर रहे आईरा के जिला अध्यक्ष मुरारी कुमार सिंह ने कहा कि पचपन वर्षीय स्वर्गीय झा सहरसा जिले के सौर बाजार के भवटिया के रहने वाले थे. कोशी की धरती पर वर्षों से अपनी प्रखर और बेबाक लेखनी के लिए मशहूर पत्रकार स्वर्गीय झा का निधन पत्रकार समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. स्वर्गीय झा अपने पीछे माँ, पत्नी और बच्चों समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं.
मौके पर आईरा के बंटी सिंह, संजय कुमार, डॉ सुलेन्द्र कुमार ,राकेश रंजन, सुनित साना, रमन कुमार, मेराज आलम आदि ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
(नि. सं.)
कोशी के वरीय पत्रकार गंगेश झा के निधन पर आईरा ने किया शोक सभा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 07, 2019
Rating:

No comments: