आग लगने से 16 परिवार के 19 घर समेत लाखों रूपये की संपत्ति राख

मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड के रामनगर महेश पंचायत स्थित पोखरिया वार्ड नंबर एक में बुधवार को देर शाम अचानक आग लगने से 16 परिवार के 19 घर समेत 4 मवेशी, 10 बकरी और लाखों रूपये की संपत्ति पूरी तरह जल कर राख हो गए.


भीषण आग लगने के बाद ग्रामीणों ने  किसी तरह चापाकल व पम्प सेट के सहारे आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड नं एक निवासी मो.जसीम, मो.आशिक, मो.गफूर, मो.दुखा, मो. मुस्ताक, मो.इजहार, मो.इसरफिल, इरशद, जहिना खातून, एजाज, सोहराब, हिकाउल व अन्य के करीब 19 घर सहित घर में रखे  बर्तन, कपड़ा, फर्नीचर आनाज सहित लाखों रूपये मूल्य के सामान जल कर राख हो गए । मो.गफूर व मसो० जहिना के तीन मवेशी, 10 बकरी सहित लाखो का सामान जल कर राख हो गए । ग्रामीणों द्वारा किसी तरह पम्प सेट व चापाकल के सहारे आग पर काबू पाया गया । 

मो.जसीम के दो बच्चे घर में सो रहे थे, अभी बच्चे का पता नही चला है। परिजनों द्वारा खोजबीन की जा रही है। आग लगने कारण का पता नहीं चल पाया है ।  । 

मौके पर पहुंचे सीओ जय प्रकाश राय ने बताया कि  तत्काल सभी अग्नि पीड़ित परिवार के लिए कम्बल की व्यवस्था करवाते है। हल्का कर्मचारी द्वारा जांच रिपोर्ट मिलते ही अग्नि पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा दिया जाएगा. मौके पर मो.अजीम मुन्ना, मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र मुखिया, उप मुखिया प्रतिनिधि नोशेर आलम, थाना अध्यक्ष रवीश कुमार रंजन, शहनवाज आलम जहिम आलम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी)
आग लगने से 16 परिवार के 19 घर समेत लाखों रूपये की संपत्ति राख आग लगने से 16 परिवार के 19 घर समेत लाखों रूपये की संपत्ति राख Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 13, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.