श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान के चौथे दिन नरसिंह अवतार, कृष्ण जन्म आदि के मंचन को देख लोग होते रहे मंत्रमुग्ध

मधेपुरा जिले के बिहारीगंज में सर्राफ परिवार के तत्वावधान में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान के चौथे दिन ज्ञान की गंगा रुपी प्रवचन जारी रहा। जिसे सुनकर श्रोता मंत्र मुग्ध होते रहे।

सती चरित्र विषय पर शिव पार्वती विवाह का आयोजन किया गया।साथ हीं उस विषय पर श्रीराम ठाकुर जी महाराज ने कथा के माध्यम से सती का चरित्र चित्रण किया।

कार्यक्रम में बाबन अवतार, नरसिंह अवतार, कृष्ण जन्म आदि का मंचन किया गया। जिसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध होते रहे। सत्संग स्थल पर मौजूद लोगों ने खड़े होकर बावन भगवान के रूप का दर्शन किया। कलाकार पयम सर्राफ की लोगों ने प्रशंसा किया और नियमतः पूजा अर्चना की।

कार्यक्रम में रामोतार सर्राफ,किसन सर्राफ, सुनील सर्राफ, ललित सर्राफ, राजेश सर्राफ, मनीष, सोनू,बबलू, मंटू,अरविंद समेत तमाम सर्राफ परिवार मौजूद रहे।वहीं आचार्य प्रह्लाद शर्मा, मोहनलाल शर्मा, गोविंद शर्मा, जीतेंद्र शर्मा, सहायक बनवारी लाल शर्मा आदि के द्वारा उक्त कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

गुरुवार को बाल लीला, माखन चोरी,उखल बंधन, गोवर्धन पूजा 56 भोग आदि कार्यक्रम का संचालन किया गया।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान के चौथे दिन नरसिंह अवतार, कृष्ण जन्म आदि के मंचन को देख लोग होते रहे मंत्रमुग्ध श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान के चौथे दिन नरसिंह अवतार, कृष्ण जन्म आदि के मंचन को देख लोग होते रहे मंत्रमुग्ध Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 27, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.