मधेपुरा में बढ़ा मनचलों का तांडव: कोचिंग संचालकों के साथ पुलिस की बैठक

मधेपुरा जिला मुख्यालय के बी. एन. मंडल इनडोर स्टेडियम मधेपुरा में प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन एवं कोचिंग संस्थान के संचालकों के साथ पुलिस प्रशासन की आज बैठक हुई. 


बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष किशोर कुमार ने किया. अपने संबोधन में श्री कुमार ने कहा कि जिला में मनचलों का तांडव काफी बढ़ गया है. इस कारण से स्कूल एवं कोचिंग आने-जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. अभिभावकों को चिंता सताई रहती है कि बच्चे उनके सकुशल घर वापस आ पाएंगे कि नहीं. 

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वसी अहमद ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से पुलिस प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे एंटी रोमियो अभियान का असर शहर में दिख रहा है. गश्ती के दौरान पकड़े जा रहे मनचलों को थाना में रखा जा रहा है और माता पिता के द्वारा लिखित बॉन्ड लिया जा रहा है. मौके पर उपस्थित महिला एस.एच.ओ. प्रमिला कुमारी ने कहा कि सभी स्कूल एवं कोचिंग संचालक अपने-अपने यहां अध्ययन कर रहे बच्चों को यूनिफॉर्म एवं आई कार्ड उपलब्ध करवा दें. 

वहीं मौके पर उपस्थित प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला सचिव चंद्रिका यादव ने कहा कि नियमित गश्ती से ही इस पर रोक लगाया जा सकता है इसलिए आवश्यक है विद्यालय खुलने एवं बंद होने के समय पुलिस गश्त तेज होनी चाहिए ताकि हमारी समाज की बेटियां भयमुक्त वातावरण में शिक्षा ग्रहण कर सके. 

इस अवसर पर सुशील शांडिल्य अरुण कुमार सिंह, राजेश कुमार राजू, पंकज कुमार, प्रवीण, नवीन कुमार, आदर्श कुमार, बृजेश कुमार, अंकेश कुमार, अमरेंद्र कुमार सिन्हा, निक्कू, नीरज, राजू कुमार, प्रणव, जफर, राजेश कुमार, रघुवीर कुमार, श्री कृष्ण कुमार, कुंदन कुमार, रजनीश कुमार, अमृतानंद, राहुल कुमार, डॉ वंदना कुमारी, नंदिनी वर्णवाल एवं प्रखंड अध्यक्ष श्यामल कुमार सुमित्र आदि उपस्थित थे.
मधेपुरा में बढ़ा मनचलों का तांडव: कोचिंग संचालकों के साथ पुलिस की बैठक मधेपुरा में बढ़ा मनचलों का तांडव: कोचिंग संचालकों के साथ पुलिस की बैठक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 28, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.