जलजमाव से त्रस्त पंचायत की समस्या को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

लगातार हो रही बारिश के कारण मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड के गणेशपुर पंचायत के कई वार्ड जहां जलजमाव से पूर्णतः जलमग्न हैं वहीं पंचायत में बड़ी संख्या में की जाने वाली नगदी फसलों की खेती को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है। 


मंगलवार को प्रखंड अन्तर्गत गणेशपुर पंचायत के मुखिया मोहम्मद वाजिद एवं सरपंच पप्पु मिस्त्री सहित सभी वार्ड सदस्य व पंच प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायत मे अतिवृष्टि के कारण हुए तबाही जानमाल का नुकसान व फसलों की बर्बादी के संबंध मे एक ज्ञापन सौंपकर पंचायत मे सरकारी स्तर से अविलम्ब राहत एवं बचाव कार्य करते हुए पंचायत मे नुकसान का मूल्यांकन कर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की गुहार लगायी। 

मुखिया ने प्रखंड विकास पदाधिकारी विरेन्द्र कुमार एवं अंचलाधिकारी रामावतार यादव के समक्ष पंचायत मे अतिवृष्टि के वजह से घर झर मे जलजमाव एवं जानवरो के चारे की परेशानी एवं जलजमाव में पंचायत निवासी फुलचून पासवान एवं राजो देवी की मृत्यु हो जाने के संबंध मे भी जानकारी दी है।

इस बावत प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी द्वारा हर संभव राहत व बचाव का आश्वासन दिया गया। 
मौके पर समाजसेवी रमण कुमार झा, गौरव राय, हिमांशु कुमार , पवन गोस्वामी, सरपंच पप्पु मिस्त्री, वार्ड सदस्य अब्बास राही, सुनील मेहता, धोली नदाफ, मोहम्मद तैयब, ब्रह्मदेव पासवान, संजय कुमार पोद्दार, सुनील कुमार, गोनर ॠषिदेव, मदीना खातुन , रामोतार मेहता, हरि सहनी आदि मौजूद थे।

जलजमाव से त्रस्त पंचायत की समस्या को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन जलजमाव से त्रस्त पंचायत की समस्या को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 01, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.