मधेपुरा जिला मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रतिमा विसर्जन

 मधेपुरा में कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया । विसर्जन  के दौरान पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी स्वयं विसर्जन यात्रा शामिल  थे।


बुधवार को रेलवे दुर्गा पूजा समिति और बड़ी दुर्गा पूजा समिति ने निर्धारित समय एवं निर्धारित रूट पर प्रतिमा विसर्जन जूलूस  निकला । विसर्जन जुलूस में भारी संख्या में शामिल श्रद्धालु जय माता के जयकार लगाते रहे। बड़ी दुर्गा माता प्रतिमा विसर्जन में माता की विदाई में भारी संख्या मे महिला श्रद्धालु प्रतिमा के साथ साथ चल रहे थे। रेलवे पूजा पंडाल से प्रतिमा जुलूस  स्टेशन चौक से निकाली गयी जबकि बड़ी दुर्गा  मंदिर से प्रतिमा निकलकर शहर के मुख्य मार्ग होते हुए कर्पूरी चौक, पूर्णिया गोला चौक, सुभाष चौक, थाना चौक, पुरानी बाजार, कॉलेज चौक  होते हुए पश्चिम नदी के तट पर मईया को अश्रु आंखो से विदाई दी.

विसर्जन  के दौरान एसडीएम वृंदा लाल, एसडीपीओ वशी अहमद थानाध्यक्ष प्रशान्त  कुमार, कमांडो दस्ता सहित भारी संख्या मे पुलिस वल साथ चल रहे थे। विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन ने शहर तमाम संवेदनशील  पर सुरक्षा  का पुख्ता इंतजाम कर रखा था । प्रशासन ने नदी तट पर प्रतिमा विसर्जन के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो के मद्देनजर एनडीआरएफ की टीम की तैनाती कर रखी थी।

मालूम हो कि पूजा समिति और गौशाला दुर्गा पूजा समिति ने मंगलवार की शाम ही प्रतिमा विसर्जन  किया ।

मधेपुरा जिला मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रतिमा विसर्जन मधेपुरा जिला मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रतिमा विसर्जन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 09, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.