इस बावत श्री झा ने बताया कि कंमांडो हेड बिपिन कुमार के नेतृत्व में यहां अपराध पर अंकुश लगाने का काम वर्षों से जारी है। एक नागरिक होने के कारण हमलोगों का भी फ़र्ज़ बनता है कि इन्हें कार्य-साधन उपलब्ध करावें। इसीलिए यह पावरफुल टॉर्च इन्हें उपलब्ध कराया गया है।
ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों डयूटी के दौरान एक कमांडो डब्लू कुमार को सख्त घायल कर दिया गया था और वे अभी पटना में अस्पताल में ही भर्ती हैं। विभागीय मदद के अतिरिक्त स्थानीय कई संघों ने उन्हें आर्थिक सहयोग देकर अपना फ़र्ज़ निभाने का काम किया है।
दीपावली के अवसर पर कमांडो बल का किया सम्मान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 28, 2019
Rating:

No comments: