पुष्पेन्द्र यादव एनकाउंटर मामला: मधेपुरा में जन अधिकार छात्र परिषद ने योगी आदित्यनाथ का जलाया पुतला

जन अधिकार छात्र जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू एवं अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश के संयुक्त नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन शहर के कॉलेज चौक पर किया.

मौके परे मौजूद दोनों अध्यक्ष ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश में पुलिसिया जुल्म इतना बढ़ गया है कि आये दिन रोज वहाँ के अच्छे छवि वाले खासकर यादवों को टारगेट करके मार दिया जा रहा है. उसी कड़ी में पिछले दिनों पुष्पेन्द्र यादव की हत्या कर दी गई थी. आज उसी के विरोध में हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एवं छात्र प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनन्द के आह्वान पर आज सभी जिला मुख्यालय में छात्र परिषद के साथियों के द्वारा पुतला दहन किया जा रहा है.

जाप जिला उपाध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि यूपी में हो रहे यादवों पर आत्याचार को जन अधिकार पार्टी बर्दाश्त नहीं कर सकती है. जब तक पुष्पेन्द्र यादव को न्याय नहीं मिल जाता तब तक हमलोग चैन की नींद नही सोएंगे.

महिला प्रदेश महासचिव नूतन सिंह व छात्र संघ विश्वविद्यालय अध्यक्ष सह जाप छात्र नेता कुमार गौतम ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश की सरकार वहाँ के यादवों को सुरक्षा नहीं दे सकती है तो एक बड़े आंदोलन को हम सब तैयार हैं और जान की बाजी लगाकर उन्हें न्याय दिलाएंगे.

मोके पर छात्र जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई० मुरारी कुमार, विश्विद्यालय प्रतिनिधि राजू कुमार मन्नू, नगर अध्यक्ष सामंत यादव, संजीत, मो० सलाम, उदीश, मो० इरफान, मो० सद्दाम, मो० सरफराज, राहुल रोशन, सुशील, आर्य रौशन, युवा रंजन उर्फ नवीन जी, पिंटू यादव, ओंकारनाथ श्रीवास्तव, रंजीत कुमार, विवेक यादव ,सिंटू यादव, आशीष यादव, भानु प्रताप, जमीर आलम, विभीशन यादव, दिवाकर यादव, अभिनाश कुमार बिट्टू, विपिन कुमार, राजा यदुवंशी, कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान, कार्यालय उपसचिव शैलेन्द्र कुमार यादव आदि सैकड़ो कार्यकर्ता पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल हुए.
पुष्पेन्द्र यादव एनकाउंटर मामला: मधेपुरा में जन अधिकार छात्र परिषद ने योगी आदित्यनाथ का जलाया पुतला पुष्पेन्द्र यादव एनकाउंटर मामला: मधेपुरा में जन अधिकार छात्र परिषद ने योगी आदित्यनाथ का जलाया पुतला Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 10, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.