मधेपुरा जिले के बिहारीगंज के मोहनपुर पंचायत के वार्ड 14 निवासी शिवनंदन राम का 22 वर्षीय लड़का रविवार की संध्या बिहारीगंज में लगे दीनाभद्री मेला देखने गया था जो लौटकर वापस अपना घर नहीं आया। बाद में लड़के की लाश बनमनखी रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर दूरी पर मिला।
घटना के बावत उसके परिजनों ने बताया कि उसका बेटा संतून राम रविवार की संध्या मेला देखने बिहारीगंज गया था। जब वह वापस नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने रातभर खोजबीन किया लेकिन पता नहीं चल पाया। बाद में रेल थाना से फोन आने पर मृतक के परिजनों को जानकारी मिली। वहीं रेल थाना के एसआईपी मोहन प्रसाद ने बताया कि उक्त लड़के की लाश बनमनखी से जानकीनगर जाने के रेल ढ़ाला स्टेशन से 1 किलोमीटर दूरी पर मिला। संभवतः उसकी मौत टकराने से हुई है। मृतक के जेब से उसका आधार कार्ड व मोबाइल नंबर मिलने के बाद उसके परिजनों को सूचित किया गया।
घटना के बावत उसके परिजनों ने बताया कि उसका बेटा संतून राम रविवार की संध्या मेला देखने बिहारीगंज गया था। जब वह वापस नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने रातभर खोजबीन किया लेकिन पता नहीं चल पाया। बाद में रेल थाना से फोन आने पर मृतक के परिजनों को जानकारी मिली। वहीं रेल थाना के एसआईपी मोहन प्रसाद ने बताया कि उक्त लड़के की लाश बनमनखी से जानकीनगर जाने के रेल ढ़ाला स्टेशन से 1 किलोमीटर दूरी पर मिला। संभवतः उसकी मौत टकराने से हुई है। मृतक के जेब से उसका आधार कार्ड व मोबाइल नंबर मिलने के बाद उसके परिजनों को सूचित किया गया।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
बिहारीगंज से गायब हुए युवक की लाश बनमनखी के पास मिली
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 22, 2019
Rating:

No comments: