मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात में निजी मकान बना कर रहे हैं जीतापुर पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा अताउर रहमान के घर लाखों की चोरी हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार वे 16 जून को अपने अस्थाई घर अमारी कुकरन थाना धमदाहा जिला पूर्णिया गए थे. जब वे 18 जून को वापस 8:30 बजे घर लौटे और मुख्य द्वार खोलकर भीतर बरामदे पर आए तो भीतर से दरवाजा लगा हुआ पाया. बच्चों को छत के सहारे भेज कर भीतर देखा तो सभी कमरे की ताले और कुण्डी टूटी हुई थी. घरों एवं गोदरेज तथा वीआईपी से सामान निकाल कर इधर उधर बिखरे पड़े थे. पलंग और दीवान तोड़कर भी सामानों को निकाला गया था.
इस आशय की सूचना स्थानीय थाने को दी गई. आवेदन के आलोक में डा अताउर रहमान घर से एक लाख रूपये मूल्य के सोने के जेवरात, मंगलसूत्र, झुमका, बाली, चार अंगूठी, दो नथिया, लगभग पच्चीस हजार के चांदी के जेवरात, दस हजार नगद एवं कई कीमती सामान चोर अपने साथ ले गए.
मामले में प्रभारी थाना प्रभारी त्रिलोकी नाथ ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार वे 16 जून को अपने अस्थाई घर अमारी कुकरन थाना धमदाहा जिला पूर्णिया गए थे. जब वे 18 जून को वापस 8:30 बजे घर लौटे और मुख्य द्वार खोलकर भीतर बरामदे पर आए तो भीतर से दरवाजा लगा हुआ पाया. बच्चों को छत के सहारे भेज कर भीतर देखा तो सभी कमरे की ताले और कुण्डी टूटी हुई थी. घरों एवं गोदरेज तथा वीआईपी से सामान निकाल कर इधर उधर बिखरे पड़े थे. पलंग और दीवान तोड़कर भी सामानों को निकाला गया था.
इस आशय की सूचना स्थानीय थाने को दी गई. आवेदन के आलोक में डा अताउर रहमान घर से एक लाख रूपये मूल्य के सोने के जेवरात, मंगलसूत्र, झुमका, बाली, चार अंगूठी, दो नथिया, लगभग पच्चीस हजार के चांदी के जेवरात, दस हजार नगद एवं कई कीमती सामान चोर अपने साथ ले गए.
मामले में प्रभारी थाना प्रभारी त्रिलोकी नाथ ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

पशु चिकित्सक के खाली घर में लाखों की चोरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 18, 2019
Rating:

No comments: