एम बी बी एस में प्रवेश की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में इस बार भी मधेपुरा जिले के कई छात्रों ने बाजी मारी।
बी ए एम यू में कुलसचिव के पी ए राजीव कुमार और लता कुमारी के पुत्र आकाश कुमार ने 601 अंक लाकर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लिया।
उधर हॉली क्रॉस स्कूल के छात्र रहे अभिजीत कुमार पिता अरविंद कुमार ने (617अंक), होली क्रॉस स्कूल के ही शिक्षक दिनेश यादव के पुत्र बिट्टू कुमार (591 अंक) और आकाश कुमार (601 अंक) ने भी प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर मधेपुरा का नाम रौशन किया है।
बी ए एम यू में कुलसचिव के पी ए राजीव कुमार और लता कुमारी के पुत्र आकाश कुमार ने 601 अंक लाकर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लिया।
उधर हॉली क्रॉस स्कूल के छात्र रहे अभिजीत कुमार पिता अरविंद कुमार ने (617अंक), होली क्रॉस स्कूल के ही शिक्षक दिनेश यादव के पुत्र बिट्टू कुमार (591 अंक) और आकाश कुमार (601 अंक) ने भी प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर मधेपुरा का नाम रौशन किया है।
मेडिकल प्रवेश परीक्षा में मधेपुरा के कई छात्रों ने बाजी मारी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 05, 2019
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 05, 2019
Rating:


No comments: