सड़कों पर जश्न जारी: जदयू के दिनेश चन्द्र यादव अबतक 2,39,384 वोट से आगे

मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के परिणाम के लिए वोटों की गिनती अंतिम दौर में है तो पिछड़ रहे प्रत्याशियों ने मानो अब उम्मीद का दामन छोड़ना शुरू कर दिया.



एनडीए प्रत्याशी जदयू के उम्मीदवार दिनेश चन्द्र यादव अब जब अपने निकटतम प्रत्याशी राजद के शरद यादव से करीब 2,39,384 वोटों से आगे चल रहे हैं तो अब जदयू-भाजपा के समर्थकों ने सडकों पर उतरकर जश्न मनाना शुरू कर दिया है.

मतगणना का कार्य अभी अपने अंतिम दौर है और और दिन के करीब 4.30 बजे समाचार लिखने तक दिनेश चंद्र यादव (जदयू) को 492487 वोट, शरद यादव (राजद) को 253103 तथा पप्पू यादव (जाप) को 80213 मत प्राप्त हुए हैं और इस तरह 2 लाख 39 हजार 384 मतों से जदयू के दिनेश चंद्र यादव आगे चल रहे हैं.

सडकों पर भाजपा और जदयू के कार्यकर्ता पटाखे फोड़ रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं. अबीर-गुलाल का दौर जारी है.
सड़कों पर जश्न जारी: जदयू के दिनेश चन्द्र यादव अबतक 2,39,384 वोट से आगे सड़कों पर जश्न जारी: जदयू के दिनेश चन्द्र यादव अबतक 2,39,384 वोट से आगे Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 23, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.