मधेपुरा लोकसभा परिणाम: जदयू के दिनेश चन्द्र यादव की लगातार बढ़त, शरद पीछे और पप्पू यादव तीसरे स्थान पर

मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के अंतिम परिणाम का वक्त पास आता जा रहा है और जीत का सेहरा इस बार एनडीए प्रत्याशी जदयू के उम्मीदवार दिनेश चन्द्र यादव के सर सजने का संयोग बनता दिख रहा है. 


आज सुबह जब मधेपुरा जिला मुख्यालय के टी.पी. कॉलेज केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य आरम्भ हुआ तो पहले ही राउंड से जदयू प्रत्याशी ने पानी बढ़त बना ली जप लगातार कायम है. अभी भी मतगणना का कार्य जारी है और दिन के करीब 3 बजे समाचार लिखने तक दिनेश चंद्र यादव (जदयू) को 378505 वोट, शरद यादव (राजद) को 193584 तथा पप्पू यादव (जाप) को 65744 मत प्राप्त हुए हैं और इस तरह जदयू की 1,84,92 वोट से बढ़त बन चुकी है. 

जीत की सम्भावना को देखकर मधेपुरा में भाजपा तथा जदयू खेमे में जश्न का माहौल है, जबकि बाकी खेमों में सन्नाटा पसरा है. 

मधेपुरा लोकसभा परिणाम: जदयू के दिनेश चन्द्र यादव की लगातार बढ़त, शरद पीछे और पप्पू यादव तीसरे स्थान पर मधेपुरा लोकसभा परिणाम: जदयू के दिनेश चन्द्र यादव की लगातार बढ़त, शरद पीछे और पप्पू यादव तीसरे स्थान पर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 23, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.