
स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से बताया गया कि इस वर्ष कुल 160 विद्यार्थी नामांकित थे जिसमें 4 अनुपस्थित रहे, उपस्थित कुल छात्र 156 उत्तीर्ण हुए। वैभव राज-95.8 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान पर आसीन हुआ। द्वितीय स्थान पर नीतिश कुमार 95.2 प्रतिशत तथा तृतीय स्थान पर काजल किरण 95 प्रतिशत के साथ रही । कुल 90 प्रतिशत से ऊपर- 16 तथा 80 प्रतिशत से ऊपर 43 विद्यार्थी रहे. शेष सभी प्रथम श्रेणी।
विद्यालय के सचिव ने सभी छात्रों अभिभावकों तथा विद्यालय के षिक्षकों सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि ये सब के समन्वित परिश्रम का परिणाम है। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. बन्दना कुमारी ने शिक्षकों व छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यालय के विद्वान शिक्षकों के अनवरत परिश्रम, विद्यार्थियों के अनुशासित लगन व अभिभावकों के सहयोग का नतीजा है।
उपप्राचार्य सुरेश कुमार वर्मा ने सभी शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह परिश्रम लगन व दृढ़ संकल्प के संगम का प्रतिफल है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गण डा॰ घनश्याम यादव, श्री विपिन कुमार, ई॰ अवधेष कुमार श्री सुरजन कुंडु, अमोल कुमार श्रीमती आशा कुमारी, राजीव कुमार सिंह, श्री अंजनी सिंह, तथा अभिभावक गण श्री रंजन कुमार, विवेक कुमार, उज्जवल कुमार, संजय कुमार, अरविन्द कुमार, अमोद कुमार, बिजेन्द्र यादव, आषुतोष कुमार, बरूण कुमार सिंह, मयंक कुमार तथा नवम् व दशम वर्ग के छात्र उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से विजय गर्व यात्रा निकाला गया जिसमें सभी छात्र, शिक्षक एवं अभिभावकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
कुछ टॉपर के अंक इस तरह हैं.: Vaibhav Raj –95.8 %, Nitish Kumar-95.4%, Kajal Kiran –95 % , Pranjal Prawesh-94 %, Piyush Priyanshu - 94%, Himanshu Raja- 94.2 %, Richa Raj- 92.6 %, Ladly Raj -91.8 %, Khushi Sultania –91.8 %, Jitu Singh-90.8 %
Kishor Kumar- 92 %.
सी॰ बी॰ एस॰ ई॰ 10 वीं के परिणाम में हॉली क्रॉस स्कूल का शानदार प्रदर्शन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 06, 2019
Rating:

No comments: