मधेपुरा का 38 वां जिला स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

जिला प्रशासन मधेपुरा के तत्वाधान में 38 वां जिला स्थापना दिवस जिले में धूमधाम से मनाया गया.

 सुबह 7:00 बजे विश्वविद्यालय गेट से विकास दौड़ को हरी झंडी बी एन मंडल विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर फारूक अली, उप विकास आयुक्त विनोद सिंह, अपर समाहर्ता उपेंद्र कुमार संयुक्त से हरी झंडी  दिखाकर रवाना किये.  मेन मार्केट होते हुए स्टेट बैंक रोड होते हुए बी एन मंडल स्टेडियम में मैराथन दौड़ संपन्न हुआ. बीएन मंडल स्टेडियम में प्रभात फेरी एवं बैंड दल को उप विकास आयुक्त ने हरी झंडी  दिखाकर रवाना किये. वहीं बीपी मंडल इंदौर स्टेडियम में कबड्डी बालक बालिका शतरंज बालक बालिका प्रतियोगिता का उद्घाटन उप विकास आयुक्त विनोद सिंह नारियल फोड़कर खिलाड़ी से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया. 

स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता परिणाम की जानकारी मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने बताया कि कबड्डी बालक वर्ग में होली क्रॉस 36 अंक प्राप्त कर विजेता स्थान पर रहा. जबकि सेवन स्टार क्लब मधेपुरा  27 अंक प्राप्त कर उपविजेता स्थान पर रहा. बालिका वर्ग में कबड्डी मध्य विद्यालय मलिया 30 अंक प्राप्त कर विजेता स्थान पर रहा, जबकि अभ्यास मध्य विद्यालय मधेपुरा 3 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहा. शतरंज प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में चंदा कुमारी प्रथम, एस एन पी एम, रक्षा कुमारी होली क्रॉस द्वितीय, जय श्री कुमारी मधेपुरा तृतीय, बालक वर्ग में सुदर्शन कुमार मधेपुरा प्रथम, विशाल कुमार माया विद्या निकेतन दुतीय, सोनल कुमार ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल सिंघेश्वर तृतीय, विकास दौर में रंजीत कुमार बीएनबी कॉलेज प्रथम, सूरज कुमार सधुवा द्वितीय, जय कृष्ण कुमार बेला तृतीय स्थान प्राप्त किया.

विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह खेल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता रजनीश कुमार राय ने संयुक्त रूप से कप मेडल देकर सम्मानित किया.  प्रतियोगिता जिला खेल प्रशिक्षक संत कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ. निर्णायक की भूमिका में खेल शिक्षक कंचन कुमार कुंज, सविता कुमारी मीरा कुमारी प्रवीण कुमार, मनीष कुमार, मनोज कुमार, दुर्गानंद प्रसाद, अभिमन्यु कुमार, विमल कुमार भारती, रितेश रंजन, कैलाश कुमार कौशल, अनमोल कुमार, अनुज कुमार, जयश्री, सुमित कुमार, राजन कुमार, अग्रणी भूमिका निभाई. 

मौके पर मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद,गौरी शंकर कुमार, मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के मुख्य चयनकर्ता सुमित आनंद, संजीव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मधेपुरा गौतम कुमार, अंचलाधिकारी मधेपुरा मौजूद थे.

मधेपुरा का 38 वां जिला स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया मधेपुरा का 38 वां जिला स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 09, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.