‘दुनियाँ उतनी खराब नहीं हुई है’: एस एच 91 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से सहरसा के दवा व्यवसाई हुए गंभीर रूप से घायल, बढ़े मदद के कई हाथ


मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इनके जेब से जो आधार कार्ड बरामद हुआ है, उसमें इनका नाम प्रेमजीत कुमार पिता शारदा नंद सिंह, पन्ना निवास, आजाद चौक गंज जिला वार्ड नंबर 16 दर्ज पाया गया. इनके जेब से बरामद मोबाइल में कुछ देर पहले किए हुए बातचीत के नंबर पर पुनः बातचीत की गई तो इनकी पत्नी जो सहरसा में रह रही थी ने बताया कि वे उनके पति हैं और उनका मायके नवटोल है. उसने तुरंत अपने भाई विमल कुमार सिंह को भी इसकी सूचना दी. उनके पहुंचने पर उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए ले जाया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सहरसा में दवा के कारोबारी हैं और बिहारीगंज से लौट रहे थे. रात में इन्हें नवटोल ही रुकना था और सुबह सहरसा को लौटते. इसी बीच हादसा हुआ.
इस पूरे प्रकरण में मधेपुरा टाइम्स की भूमिका की भी पाठक खुले ह्रदय से सराहना कर रहे हैं. घटनास्थल से ही घायल की तस्वीर आधार कार्ड सहित हमने मधेपुरा टाइम्स के फेसबुक पेज पर पोस्ट कर दी जिसे हमारे जिम्मेवार पाठकों ने भी न सिर्फ खूब शेयर किये बल्कि घटना की सूचना तुरंत ही घायल के परिवार को दे दिया. घायल के सदर अस्पताल पहुँचने के समय परिवार के लोग भी वहां पहुँच चुके थे. समाचार लिखने के समय परिजन की तरफ से आभार व्यक्त करते सूचित किया गया कि उन्हें सहरसा ले आया गया है और वे खतरे से बाहर हैं.

‘दुनियाँ उतनी खराब नहीं हुई है’: एस एच 91 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से सहरसा के दवा व्यवसाई हुए गंभीर रूप से घायल, बढ़े मदद के कई हाथ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 03, 2019
Rating:

No comments: