सुपौल लोकसभा चुनाव को लेकर सुपौल लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सिंहेश्वर विधानसभा 72 एससी के सामान्य पर्यवेक्षक राजीव आर जाधव ने सिंहेश्वर प्रखंड का दौरा किया ।
इस बाबत सीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि प्रवेक्षक श्री जाधव और एआरओ सह डीसीएलआर गोपाल कुमार ने सिंहेश्वर के 6 मतदान केंद्र पर पहुंच कर उसका निरीक्षण किया कि मतदान केंद्र संख्या 70,71,72,73,74,75, पर मूलभूत सुविधा है या नहीं । उन्होंने बिजली, पेयजल, शौचालय, रेंप और सुरक्षा का जायजा लिया ।
उन्होंने प्रखंड कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाने का आदेश दिया तथा बीएलओ के द्वारा कितना प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण किया गया है । साथ ही बताया उम्मीदवार ज्यादा होने के कारण हर बूथ पर इस बार दो दो इवीएम लगेगा और चुनाव के बाद इभीएम सुपौल में जमा होगा ।
निरीक्षण के बाद श्री जाधव ने बाबा सिंहेश्वर नाथ का दर्शन और पूजन कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया । मौके पर बीडीओ किरण कुमारी सिन्हा, डीपीआरओ कालीचरण, निशांत कुमार मौजूद थे ।

इस बाबत सीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि प्रवेक्षक श्री जाधव और एआरओ सह डीसीएलआर गोपाल कुमार ने सिंहेश्वर के 6 मतदान केंद्र पर पहुंच कर उसका निरीक्षण किया कि मतदान केंद्र संख्या 70,71,72,73,74,75, पर मूलभूत सुविधा है या नहीं । उन्होंने बिजली, पेयजल, शौचालय, रेंप और सुरक्षा का जायजा लिया ।
उन्होंने प्रखंड कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाने का आदेश दिया तथा बीएलओ के द्वारा कितना प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण किया गया है । साथ ही बताया उम्मीदवार ज्यादा होने के कारण हर बूथ पर इस बार दो दो इवीएम लगेगा और चुनाव के बाद इभीएम सुपौल में जमा होगा ।
निरीक्षण के बाद श्री जाधव ने बाबा सिंहेश्वर नाथ का दर्शन और पूजन कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया । मौके पर बीडीओ किरण कुमारी सिन्हा, डीपीआरओ कालीचरण, निशांत कुमार मौजूद थे ।

सुपौल लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र का किया निरीक्षण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 09, 2019
Rating:

No comments: