मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से जदयू के प्रत्याशी बिहार सरकार के मंत्री दिनेश चंद्र यादव की कुल संपत्ति 1 करोड़ 83 लाख 92 हजार 134 रुपये है। इनकी पत्नी के नाम से भी 21 लाख 28 रु की संपत्ति है।
ऐसा उन्होंने अपने नामांकन के दौरान शपथ पत्र दाखिल कर बताया है।
इनके पिता का नाम रामधारी यादव है । इन्हें सवा 2 एकड़ जमीन है जो विरासत में मिली हुई है। मंत्री जी के पास 22 लाख की एक इनोवा और 9 लाख 30 हजार रु की एक स्कार्पियो वाहन भी है। लेकिन इस प्रत्याशी के पास मात्र एक लाख 30 हजार रु का आभूषण और इनकी पत्नी के पास सवा लाख रुपए का आभूषण है। पति पत्नी दोनों के पास लाइसेंसी रिवाल्वर भी है।
सहरसा जिले के सलखुआ थाने के इटहरी निवासी दिनेश चंद्र यादव का विभिन्न बैंकों में 9 लाख 39 हजार रु और पत्नी के नाम 3 लाख 82 लाख रु जमा है। 67 वर्षीय इस प्रत्याशी के विरुद्ध खगड़िया जिले के चित्रगुप्त नगर थाने में 2014 चुनाव के दौरान 144 के उल्लंघन के आरोप में दफा 188 के तहत मुकद्दमा भी दर्ज है। इस बावत चित्रगुप्त नगर थाने में 212/14 और वहीं अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में जी आर 665/2014 चल रहा है।

ऐसा उन्होंने अपने नामांकन के दौरान शपथ पत्र दाखिल कर बताया है।
इनके पिता का नाम रामधारी यादव है । इन्हें सवा 2 एकड़ जमीन है जो विरासत में मिली हुई है। मंत्री जी के पास 22 लाख की एक इनोवा और 9 लाख 30 हजार रु की एक स्कार्पियो वाहन भी है। लेकिन इस प्रत्याशी के पास मात्र एक लाख 30 हजार रु का आभूषण और इनकी पत्नी के पास सवा लाख रुपए का आभूषण है। पति पत्नी दोनों के पास लाइसेंसी रिवाल्वर भी है।
सहरसा जिले के सलखुआ थाने के इटहरी निवासी दिनेश चंद्र यादव का विभिन्न बैंकों में 9 लाख 39 हजार रु और पत्नी के नाम 3 लाख 82 लाख रु जमा है। 67 वर्षीय इस प्रत्याशी के विरुद्ध खगड़िया जिले के चित्रगुप्त नगर थाने में 2014 चुनाव के दौरान 144 के उल्लंघन के आरोप में दफा 188 के तहत मुकद्दमा भी दर्ज है। इस बावत चित्रगुप्त नगर थाने में 212/14 और वहीं अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में जी आर 665/2014 चल रहा है।

22 लाख की एक इनोवा गाड़ी सहित एक करोड़ 83 लाख की है संपत्ति: जदयू प्रत्याशी का शपथ पत्र
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 29, 2019
Rating:

No comments: