मधेपुरा में आधी आबादी का गुस्सा: दीया जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर पाकिस्तान से बदला लेने की माँग
पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत से पूरा देश मर्माहत है. लोगों में गुस्सा उबाल पर है. शहीदों को श्रद्धांजलि देने एवं आतंकी देश पाकिस्तान से बदला लेने की मांग के साथ लोग सड़कों पर उतर आए हैं.
मधेपुरा जिले में लगातार शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए लोग सड़कों पर उतर रहे हैं.
बुधवार को मधेपुरा जिले भर से बड़ी संख्याँ में आई महिला अपने-अपने घरों से निकलकर जिला मुख्यालय स्थित रासबिहारी मैदान में इकट्ठा होकर "एक दीया शहीदों के नाम" कार्यक्रम के तहत शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया. सभी महिलाओं ने एक-एक दीया शहीदों के नाम जलाकर दो मिनट मौन धारण किया. मौके पर महिलाओं ने देश भक्ति गीत भी गाए और पुलवामा हमले से हताश होने की बात कही.
इस कार्यक्रम में महिला एवं पुरुष दोनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. सभी महिलाओं ने एक स्वर में सरकार से आतंकी देश पाकिस्तान से बदले और सेना को खुली छूट देने की मांग की.
मधेपुरा में आधी आबादी का गुस्सा: दीया जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर पाकिस्तान से बदला लेने की माँग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 21, 2019
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 21, 2019
Rating:


No comments: