

सुरक्षा व्यवस्था तो कड़क थी ही, लेकिन गौरतलब तथ्य यह देखने को मिला कि परीक्षा केंद्र के बाहर भी हेल्परों का कोई जमावड़ा नही दिखा ।


इस बार फिर शहर के केशव बालिका उच्च विद्यालय को आदर्श परीक्षा केंद्र के रूप में सजा संवार कर उसे प्रशंसनीय रूप दिया गया था।
एक बात और गौरतलब रही - न तो डीएम और न एसपी मुख्यालय में उपस्थित थे और न उनके वाहनों का सायरन गूंजा फिर भी परीक्षा को कदाचारमुक्त बनाया गया । यह मातहत पदाधिकारियों के समवेत प्रयास का नतीजा था या फिर परीक्षार्थियों का पढ़ाई के प्रति अनुराग -- यह तो आगामी परीक्षा ही बताएगा ।
इंटर परीक्षा: पहले दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न, कोई निष्काषित नहीं
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 06, 2019
Rating:

No comments: