इंटर परीक्षा के चौथे दिन मात्र एक परीक्षार्थी बिहारीगंज के जे. झंवर बालिका उच्च विद्यालय में निष्कासित हुई। मधेपुरा जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त सम्पन्न हुई।
शनिवार को हुई इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को वर्षा की बौछार के कारण तकलीफ हुई। ठंढ में जूते उताड़ना भी स्वीकार न था, लेकिन प्रशासन की सख्ती के सामने वे विवश थे ।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित इस परीक्षा में वीक्षकों को नित्य बदलने का नियम है। लिहाजा परीक्षार्थियों को अंदर हॉल में भी किसी मदद की गुंजाइश नही राह गई है। अब तो परीक्षा केंद्र के बाहर अभिभावकों की भीड़ भी नही होती है। इसके कारण अभिभावक सह हेल्परों को भी आराम है और वे बस अपने परीक्षार्थी का इंतज़ार करते रहते हैं।
[मधेपुरा टाइम्स एप प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है. अपने स्मार्टफोन पर इनस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें.]
शनिवार को हुई इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को वर्षा की बौछार के कारण तकलीफ हुई। ठंढ में जूते उताड़ना भी स्वीकार न था, लेकिन प्रशासन की सख्ती के सामने वे विवश थे ।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित इस परीक्षा में वीक्षकों को नित्य बदलने का नियम है। लिहाजा परीक्षार्थियों को अंदर हॉल में भी किसी मदद की गुंजाइश नही राह गई है। अब तो परीक्षा केंद्र के बाहर अभिभावकों की भीड़ भी नही होती है। इसके कारण अभिभावक सह हेल्परों को भी आराम है और वे बस अपने परीक्षार्थी का इंतज़ार करते रहते हैं।
[मधेपुरा टाइम्स एप प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है. अपने स्मार्टफोन पर इनस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें.]
बारिश के बीच मधेपुरा में इंटर परीक्षा का चौथा दिन: मात्र एक निष्कासित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 09, 2019
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 09, 2019
Rating:


No comments: