कभी राजकीय मेला की बाट जोह रहा बलिया मेला चढ़ा राजनीतिक भेंट, रौनक गायब

मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड के बलिया में सन् 1978 ई में बिहार सरकार के तत्कालीन पथ निर्माण मंत्री अनूपलाल यादव ने कृषि मेले का उद्घाटन किया था.

तब से लेकर अबतक बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से लेकर कृषि मंत्री रहे नरेन्द्र सिंह तो कभी आयुक्त तो कभी सांसद ने इस मेले का किया है उद्घाटन.  पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने किया था इसे राजकीय मेला बनाने की घोषणा. पर इस बार मेला तो आरम्भ हुआ है पर मेला फीका हो गया है.

इस बार भी उद्घाटनकर्ता के रूप में कृषि मंत्री व मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक की होनी थी उपस्थिति लेकिन सभी नदारद दिखे. कृषि मेला में इस बार किसान दिखे मायूस, कृषि संयंत्र की कमी सहित पेड़-पौधों के स्टाल में कमी दिखाई दे रही है.

आत्मा द्वारा आयोजित पुरैनी प्रखंड के कुरसंडी पंचायत अन्तर्गत बलिया गांव में प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर लगने वाली बहुचर्चित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेला में इस बार हर वर्ष की भांति रौनक कम देखने को मिली। 

कभी इस मेले का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री तो कभी कृषि मंत्री तो कभी सांसद तो कभी आयुक्त तो कभी जिलाधिकारी के द्वारा होता था. यहां तक कि मुख्यमंत्री रहते हुए जीतन राम मांझी ने इस मेले का उद्घाटन करते हुए इसे राजकीय मेला घोषित करने का भी घोषणा किया था. लेकिन इस बार किसी भी दृष्टिकोण से बलिया का कृषि मेला राजकीय मेले की तरह नही दिखायी दिया. जहां किसानों की भीड़ कम पायी गयी वहीं संयंत्र स्टाल भी कम दिखे. मेले की रौनकता कम देख स्थानीय किसानों में मायूसी देखने को मिली। मेले के शुभारम्भ के मौके पर पंचायत के वर्तमान मुखिया रजनीश कुमार उर्फ बबलू यादव, वर्तमान प्रखंड प्रमुख सविता कुमारी, वर्तमान विधायक नरेन्द्र नारायण यादव, सांसद पप्पू यादव की कमी मंच पर दिखी।


प्रखंड के कुरसंडी पंचायत अंतर्गत बलिया गांव स्थित मध्य विद्यालय बलिया के मैदान में सन 1978 से हर वर्ष बसंत पंचमी के मौके पर आयोजित होने वाली दो दिवसीय कृषि-यांत्रिकरण सह उपादान मेला का शुभारम्भ आत्मा परियोजना निदेशक राजन बालन, जिला कृषि पदाधिकारी रामविलास मिश्र एवं पूर्व प्रमुख सह लोजद के प्रदेश महासचिव जयप्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.   

इस दौरान अपने संबोधन में जिला कृषि पदाधिकारी रामविलास मिश्रा ने कहा कि सरकार किसानों को आत्म निर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. इसके लिए सरकार द्वारा कृषि उपादान सह यांत्रिकरण मेला का आयोजन कर किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने के लिए अनुदानित दर पर कृषि यंत्रों की खरीद करने के लिए स्टॉल लगाकर यंत्रों को किसानों के बीच उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने किसानों को इस मेला का लाभ उठाकर अपने आप को सुदृढ़ करने की बात कही. कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुदान की राशि निर्धारित है. अनुदान की राशि बगैर परेशानी के उनके खाते में आरटीपीएस के माध्यम से चला जायेगा.  किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करने के लिए आह्वान किया. किसान अपने खेतों की मिट्टी की जांच करा मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड अवश्य लें. ताकि उसके मुताबिक उर्वरकों की प्रयोग हो सके। 

वहीं स्थानीय ग्रामीण सह पूर्व प्रमुख जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मंत्री के नहीं आने के कारण स्थानीय किसानो व ग्रामीणों में खासा नाराजगी देखि गई । मुख्यमंत्री नीतीश सरकार के द्वारा तत्कालीन मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव से राजकीय मेले का प्रस्ताव मांगा गया था. लेकिन आजतक राजकीय मेले का प्रस्ताव विधायक नरेन्द्र नारायण यादव द्वारा नही दिया गया जिसके चलते आज भी बलिया कृषि मेला राजकीय कृषि मेला का बाट जोह रहा है ।

मौके पर कृषि वैज्ञानिक मिथिलेश कुमार राय, राम शर्मा, कृषि पदाधिकारी जयकुमार सिंह, अद्यानंद अभिलाषी, शम्भुशरण भारतीय, मिथिलेश सिंह, जिप सदस्य अनिकेत मेहता, राजद प्रखंड अध्यक्ष रामजी यादव, पूर्व मुखिया चन्देश्वरी राम, चंदन यादव, किसान भूषण, अभिमन्यु शर्मा, देवनारायण यादव आदि मौजूद थे।

कृषि संयंत्र एवं किसानों के उत्पाद के लगाये गये स्टॉल

 कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेला में इस क्षेत्र के किसानों द्वारा उगाये गये उन्नत नस्ल एवं अच्छे किस्म के फल, फूल, सब्जी ,दलहन एवं अन्य उत्पाद की प्रदर्शनी एवं कृषि संयंत्रों का स्टॉल लगाया गया। मेला में हर बार की भांति इस बार भी कृषि विभाग की देखरेख में उन्नत नस्लों एवं बेहतर किस्म के उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. इसके लिये मेला परिसर में अलग से स्टॉल लगाया गया है. जहां किसानों द्वारा लाये गये उत्पादों को सूचीबद्ध कर रखा गया है. मेला के अंतिम दिन कृषि विशेषज्ञों एवं वैज्ञानिकों द्वारा उसका निरीक्षण कर बेहतर किस्मों को चिह्नित कर किसानों को प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. 

इन कंपनियों ने लगाये संयंत्र स्टाल

शुभलक्ष्मी मार्केटिंग, युनाईटेड एग्रो, जयबाबा एग्रो एजेन्सी, मां दुर्गा मेशनरी, शालिनी कुकिंग क्लास, महालक्ष्मी एजेन्सी, में निशा एजेन्सी, मां तारा डिलर, चन्द्रकला स्टील उद्योग, राज मेशनरी, कोशी एग्रो, नवभारत फर्टिलाइजर, शिवशंकर एग्रो, मां शारदा एग्रो, इम्पलीमेंट एण्ड फिटिंग, मां भवानी इंजनियरींग, सहित अन्य कम्पनी शामिल है।

भोजपुरी जगत के कलाकार सकल बलमवा करेंगे कार्यक्रम प्रस्तुत 

मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष राजाराम मेहता, सक्रिय सदस्य राजनंदन कुमार एवं पिंकेश कुमार ने बताया जाप संरक्षक सह मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के सौजन्य से मेला के दूसरे दिन मंगलवार की रात्रि में लेडिज सिंगर निधी झा एवं शाली मिश्रा सहित डान्स ग्रुप एवं भोजपुरी जगत के स्टार गायक सकल बलमवा, नागेन्द्र उजाला व रवि सिंह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
कभी राजकीय मेला की बाट जोह रहा बलिया मेला चढ़ा राजनीतिक भेंट, रौनक गायब कभी राजकीय मेला की बाट जोह रहा बलिया मेला चढ़ा राजनीतिक भेंट, रौनक गायब Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 11, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.