सोशल मीडिया पर "ठीक है" शब्द की लोकप्रियता और फिर भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव का एक गाना " नून रोटी खाएंगे ....ठीक है" के बाद ये शब्द अब मधेपुरा में मोटर साईकल पर चढ़ कर बोल रहा है।
जाड़े की रात,सड़क किनारे एक मोटर साईकल खड़ी मिली। नंबर देखा तो चौंक गया। नंबर प्लेट पर नंबर की जगह लिखा है "ठीक है।" आसपास पूछा, लेकिन किसी ने नही बताया यह किस प्रशंसक की मोटर साईकल है। शायद इस प्रशंसक को अपनी इस गलती का भी एहसास नही है, जबकि वहीं नीचे मड गार्ड पर भी लिखा है--वन मिस्टेक गेम ओवर.

जाड़े की रात,सड़क किनारे एक मोटर साईकल खड़ी मिली। नंबर देखा तो चौंक गया। नंबर प्लेट पर नंबर की जगह लिखा है "ठीक है।" आसपास पूछा, लेकिन किसी ने नही बताया यह किस प्रशंसक की मोटर साईकल है। शायद इस प्रशंसक को अपनी इस गलती का भी एहसास नही है, जबकि वहीं नीचे मड गार्ड पर भी लिखा है--वन मिस्टेक गेम ओवर.

"ठीक है": 'नून रोटी......' के बाद अब मोटर साईकल पर भी चढ़ कर बोल रही लोकप्रियता
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 07, 2019
Rating:

No comments: