मधेपुरा जिले के बिहारीगंज उच्च विद्यालय के मैदान पर सचिन तेंदुलकर टी 20 क्रिकेट मैच में 23 जनवरी को सेमीफाइनल मुकाबला बिहारीगंज व ग्वालपाड़ा क्रिकेट टीम के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए बिहारीगंज की टीम निर्धारित बीस ओवर में 217 रन बनाकर विपक्षी टीम को 218 रन का लक्ष्य दिया। उक्त लक्ष्य को हासिल करने में खिलाड़ी अनुज 52, केशव 51, बंटी 32, सद्दाम 25 एंव दीपक ने 13 रन बनाकर महत्वपूर्ण भागीदारी निभाया।
वहीं गेंदबाजी में बिहारीगंज टीम के अनुज 3 विकेट,सुल्तान 1 विकेट,बंटी 2 विकेट,दिनकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया। और 26 रन से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर गया।
जबाव में खेलने उतरी ग्वालपाड़ा की टीम 9 विकेट खोकर मात्र 193 रन हीं बना पायी और मैच हार गयी। सूरज ने 54, छोटू 48 रन,वकार 22 एंव इजरायल ने 19 रन बनाया। पर मैच हाथ से निकाल गया। गेंदबाज में इजरायल 4 विकेट, वकार 2 एंव सिंटू ने 1 विकेट हासिल किया।
कामेंनटेटर के रूप में विवेक कुमार, व स्कोरर के रूप में राहुल, फैशल,शिवा, प्रिंस आदि लड़को ने अपना योगदान दिया। मौके बिहारीगंज के प्रखंड प्रमुख भास्कर सिंह के अलावे चुन्नू टाइगर, बादल सिंह, तूफानी यादव, प्रभाष चन्द्र भाष्कर, कलावती सोनी आदि मौजूद थे ।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए बिहारीगंज की टीम निर्धारित बीस ओवर में 217 रन बनाकर विपक्षी टीम को 218 रन का लक्ष्य दिया। उक्त लक्ष्य को हासिल करने में खिलाड़ी अनुज 52, केशव 51, बंटी 32, सद्दाम 25 एंव दीपक ने 13 रन बनाकर महत्वपूर्ण भागीदारी निभाया।
वहीं गेंदबाजी में बिहारीगंज टीम के अनुज 3 विकेट,सुल्तान 1 विकेट,बंटी 2 विकेट,दिनकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया। और 26 रन से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर गया।
जबाव में खेलने उतरी ग्वालपाड़ा की टीम 9 विकेट खोकर मात्र 193 रन हीं बना पायी और मैच हार गयी। सूरज ने 54, छोटू 48 रन,वकार 22 एंव इजरायल ने 19 रन बनाया। पर मैच हाथ से निकाल गया। गेंदबाज में इजरायल 4 विकेट, वकार 2 एंव सिंटू ने 1 विकेट हासिल किया।
कामेंनटेटर के रूप में विवेक कुमार, व स्कोरर के रूप में राहुल, फैशल,शिवा, प्रिंस आदि लड़को ने अपना योगदान दिया। मौके बिहारीगंज के प्रखंड प्रमुख भास्कर सिंह के अलावे चुन्नू टाइगर, बादल सिंह, तूफानी यादव, प्रभाष चन्द्र भाष्कर, कलावती सोनी आदि मौजूद थे ।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
सचिन तेंदुलकर टी20 क्रिकेट: मैच जीतकर बिहारीगंज पहुंचा फाइनल में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 23, 2019
Rating:
No comments: