मधेपुरा जिला मुख्यालय में भागलपुरिया सड़क जो कि मधेपुरा के इंडोर स्टेडियम से नयानगर होकर भर्राही को जोड़ती है, को मधेपुरा के जयपालपट्टी वार्ड नं०-14 के निवासियों ने बांस, बल्ली से अवरुद्ध कर दिया है.
मालूम हो कि मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित माया विद्या निकेतन स्कूल की सचिव चन्द्रिका कुमारी ने सदर थाना में एक आवेदन दिया है कि दिनांक- 06.01.2019 को करीब चार बजे से ही देवनारायण यादव, सुनील यादव, सुधीर यादव सभी के पे० पुकाय यादव, और अनिल यादव पे० बेनी यादव सभी निवासी जयपालपट्टी वार्ड नं०-14 मधेपुरा ने भागलपुरिया सड़क जो कि मधेपुरा के इंडोर स्टेडियम से नयानगर होकर भर्राही को जोड़ती है, को बांस बल्ला एवं छत्ती चढ़ाकर अवरुद्ध कर दिया है I जिस कारण स्कूल बस एवं बच्चों के आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है और यहाँ किसी भी वक्त कोई अप्रिय घटना घट सकती है I जिस कारण बच्चे काफी सहमे हुए हैं.
(नि. सं.)
मालूम हो कि मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित माया विद्या निकेतन स्कूल की सचिव चन्द्रिका कुमारी ने सदर थाना में एक आवेदन दिया है कि दिनांक- 06.01.2019 को करीब चार बजे से ही देवनारायण यादव, सुनील यादव, सुधीर यादव सभी के पे० पुकाय यादव, और अनिल यादव पे० बेनी यादव सभी निवासी जयपालपट्टी वार्ड नं०-14 मधेपुरा ने भागलपुरिया सड़क जो कि मधेपुरा के इंडोर स्टेडियम से नयानगर होकर भर्राही को जोड़ती है, को बांस बल्ला एवं छत्ती चढ़ाकर अवरुद्ध कर दिया है I जिस कारण स्कूल बस एवं बच्चों के आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है और यहाँ किसी भी वक्त कोई अप्रिय घटना घट सकती है I जिस कारण बच्चे काफी सहमे हुए हैं.
(नि. सं.)
सड़क को ही घेर लिया, स्कूली बच्चों को परेशानी: माया विद्या निकेतन ने दिया सदर थाना और सीओ को आवेदन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 09, 2019
Rating:
No comments: