मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहन सिखाने के दौरान एक वृद्ध महिला की कुचलकर मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार पिपराही निवासी बबलू यादव चार पहिया वाहन (नम्बर बीआर 43 डी 1111) में बैठकर जवाहर मंडल के परती खेत में अपने पत्नी को गाड़ी चलाने के लिए सिखा रहे थे। इसी दौरान टेकठी वार्ड नंबर 3 गांव के बसंती देवी 40 वर्षीय इसी परती खेत में जलावन के लिए लकड़ी चुन रही थी। गाड़ी सीखने के दौरान बसंती देवी गाड़ी की चपेट में आ गई जहाँ मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आनन-फानन में घायल महिला को सदर अस्पताल मधेपुरा ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करार दी गई।
इसकी सूचना घैलाढ़ थाना अध्यक्ष को दी गई. थाना अध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि घटनास्थल से गाड़ी बरामद की गई है. गाड़ी चालक व मालिक दोनों फरार है. मृतका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार पिपराही निवासी बबलू यादव चार पहिया वाहन (नम्बर बीआर 43 डी 1111) में बैठकर जवाहर मंडल के परती खेत में अपने पत्नी को गाड़ी चलाने के लिए सिखा रहे थे। इसी दौरान टेकठी वार्ड नंबर 3 गांव के बसंती देवी 40 वर्षीय इसी परती खेत में जलावन के लिए लकड़ी चुन रही थी। गाड़ी सीखने के दौरान बसंती देवी गाड़ी की चपेट में आ गई जहाँ मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आनन-फानन में घायल महिला को सदर अस्पताल मधेपुरा ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करार दी गई। इसकी सूचना घैलाढ़ थाना अध्यक्ष को दी गई. थाना अध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि घटनास्थल से गाड़ी बरामद की गई है. गाड़ी चालक व मालिक दोनों फरार है. मृतका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पत्नी को वाहन सिखाने के दौरान कुचलकर एक महिला की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 11, 2019
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 11, 2019
Rating:

No comments: