मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के औराही एकपड़ाहा पंचायत निवासी बीजेपी नेता शशि कुमार उर्फ पिंटू यादव की मौत शुक्रवार की सुबह लगभग नौ बजे सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.मिली जानकारी के अनुसार पिंटू घर से मधेपुरा के लिए निकले थे. इसी दौरान जीवछपुर अशोक चौक पर एक वृद्धा को बचाने में गाड़ी असंतुलित होकर यात्री शेड से जा टकराई जिससे पिंटू के सर में गहरी चोट आने से वह वहीं गिर गए. ग्रामीणों की मदद से उन्हें गम्हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
परिजनों में इस बात की सूचना मिलने पर मातमी सन्नाटा छा गया. पिंटू युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष थे. मौत की खबर सुनकर पत्नी, बच्चे तथा बूढ़े मां बाप को गहरा सदमा पहुंचा है. बार बार पत्नी चित्कार कर रो रही थी, वहीं कई बार बेहोश हो जाने के कारण उन्हें इंजेक्शन दिया गया.
घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष किशोर कुमार दल बल के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेजा और बाद में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. मौत की सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख शशि कुमार, मुखिया पति संतोष यादव, बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष राजेश दास, विधानसभा विस्तारक बद्री मंडल, डॉ अरुण कुमार पंसस, मिथिलेश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देने की कोशिश की गई.
युवा मोर्चा के बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष की मौत से जिले भर में उनके जान्ने वालों में शोक की लहर है.
बीजेपी युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष शशि कुमार उर्फ पिंटू यादव की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 11, 2019
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 11, 2019
Rating:


No comments: