रोमांचक टी 20 क्रिकेट मैच में अंतिम छ: गेंद में बनाने थे छ: रन

मधेपुरा जिले के बिहारीगंज उच्च विद्यालय के मैदान पर सचिन तेंदुलकर टी20 क्रिकेट मैच मुरलीगंज व मधेपुरा क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख भास्कर सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामगुलाम गुप्ता व समाजसेवी जीवन सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।


टॉस जीतकर पहले खेलते हुए मधेपुरा की टीम नौ विकेट खोकर 180 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें जुन्नू ने 45 रन,सीजन ने 27 रन, नीरज ने 26 रन व बिट्टु ने 9 रन बनाया। वहीं मुरलीगंज के गेंदबाज सागर ने 4 विकेट, दीपक व अमित ने एक एक विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी मुरलीगंज की टीम अच्छा खेल का प्रदर्शन किया। अंतिम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मुरलीगंज की टीम ने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया। इस टीम को अंतिम 6 बाल में 6 रन की आवश्यकता थी। जिसे मुरलीगंज की टीम ने एक- एक, रन बनाकर अंत में एक चौका लगाकर मैच जीत लिया।

मैन ऑफ द मैच मुरलीगंज के खिलाड़ी राहुल को दिया गया। विजेता टीम को खेल प्रेमी कलावती सोनी ने एक हजार रूपये चांदी का नोट व पराजित टीम को पांच सौ रूपये चांदी का नोट पुरस्कार स्वरूप दिया गया। वहीं समिति सदस्य शंकर कुमार के द्वारा मैदान से बाहर कैच लेने वाले दो बच्चों को 51,51 रूपये का पुरस्कार दिया गया। मैच के मुख्य प्रायोजक न्यू माडर्न पब्लिक स्कूल व प्रायोजक प्रधानाध्यापक आफाक अंसारी रहे। 
कामेंनटेटर रवि कुमार व स्कोरर पेशन व सिवाथे जबकि मौके पर आयोजन समिति के प्रभाष चन्द्र, दुलारे खांन, शिवराज राणा आदि मौजूद थे।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
रोमांचक टी 20 क्रिकेट मैच में अंतिम छ: गेंद में बनाने थे छ: रन रोमांचक टी 20 क्रिकेट मैच में अंतिम छ: गेंद में बनाने थे छ: रन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 17, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.