मधेपुरा के बिहारीगंज में सरौनी नहर पुल हनुमान मंदिर के निकट बाइक पर सवार दो युवक को देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बावत थानाध्यक्ष ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान तेज गति से एक बाइक सवार आ रहा था, जिसे रूकने का इशारा किया। जांच के दौरान एक देशी कट्टा, जिन्दा कारतूस, के अलावे बिहारीगंज के पड़रिया पंचायत के ठूठा निवासी सुधीर कुमार के गाड़ी का कागजात, बीआर 43/7 7023 मिला. पकड़े गए अपराधी का नाम शशिभूषण कुमार उम्र 19 वर्ष, पिता गुलाब यादव, थाना बसनही, निवासी सहरसा जिला तथा पकड़े गए दूसरे अपराधी मिट्ठू कुमार मंडल पिता मदन मंडल बसनही सहरसा जिला बताया गया। पकड़े गए अपराधी पर बसनही थाना में भी मामला दर्ज है। पकड़े गए दोनों को जेल भेज दिया गया।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
दो युवक को देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 24, 2018
Rating:

No comments: