मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत पड़वा नवटोल पंचायत के वार्ड नंबर 2 रामचंद्र झा के कामत ( फार्म हाउस ) के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार के टूट कर तीन के घरों पर गिर जाने से आग लग गई.
आग इतनी तेजी से फैली कि उसकी चपेट में वहाँ रतन झा, फोको झा, नीरज झा तथा कैलाश झा समेत सात घरों पर आग तेजी से फैल गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो भैंस, आधा दर्जन बकरियां जल गई. मौके पर मवेशियों के चारे के साथ साथ कुछ खाने पीने की चीजे एवं कुछ धान की बोरियां दे अग्निदेव की भेंट चढ़ गई. जब तक अग्निशामक दल मधेपुरा या मुरलीगंज से पहुंचता तब तक लाखों की संपत्ति स्वाहा हो चुकी थी.
आग इतनी तेजी से फैली कि उसकी चपेट में वहाँ रतन झा, फोको झा, नीरज झा तथा कैलाश झा समेत सात घरों पर आग तेजी से फैल गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो भैंस, आधा दर्जन बकरियां जल गई. मौके पर मवेशियों के चारे के साथ साथ कुछ खाने पीने की चीजे एवं कुछ धान की बोरियां दे अग्निदेव की भेंट चढ़ गई. जब तक अग्निशामक दल मधेपुरा या मुरलीगंज से पहुंचता तब तक लाखों की संपत्ति स्वाहा हो चुकी थी.
सात घरों में लगी आग से लाखों की संपत्ति स्वाहा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 11, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 11, 2018
Rating:


No comments: